Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक ही रात में 100 फिलीस्तीनी मारे गए

हमें फॉलो करें एक ही रात में 100 फिलीस्तीनी मारे गए
BBC
तीन हफ़्ते से गाज़ा में जारी इसराइली कार्रवाई के दौरान सोमवार रात को गाज़ा पर सबसे भीषण हवाई हमले हुए जिनमें 100 फिलीस्तीनी मारे गए। गाज़ा में मौजूद बीबीसी संवाददाता के अनुसार हमलों में सात पूरे के पूरे परिवार मारे गए हैं।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ फिलीस्तीनी अधिकारी ने इसराइल के साथ 24 घंटे के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है। पीएलओ के यासिर आबिद रेब्बो ने कहा है कि इस पेशकश को हमास का समर्थन हासिल है।

इससे पहले फिलीस्तीनियों ने कहा था कि वे संघर्षविराम की शर्तों पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को काहिरा भेज रहे हैं। गाज़ा में गलियां वीरान हैं और गाज़ा के एकमात्र पावर प्लांट में एक ईंधन टैंक पर निशाना लगने के बाद उसे बंद कर दिया गया है।

webdunia
BBC


सोमवार को 10 इसराइली सैनिक मारे गए थे, जिनमें से पांच की मौत एक सुरंग के ज़रिए इसराइल में घुसे हमास के चरमपंथियों के हमले में हुई थी।

चेतावन
इसराइल को सीमा पार जाने वाली दो सुरंगें मिली हैं, जो सुरंगों के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उन ख़बरों पर चिंता जताई है, जिनके अनुसार इसराइल उत्तरी गाज़ा में नागरिकों को इलाक़ा छोड़ने की चेतावनी देते हुए पर्चे गिरा रहा है।

webdunia
BBC


इससे पहले इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने गाज़ा में 'लंबे' सैन्य अभियान की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि हमास के भूमिगत सुरंगों के जाल को ख़त्म करने तक यह अभियान जारी रहेगा।

फिलीस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि अब तक 1,115 फिलीस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं। आठ जुलाई से जारी संघर्ष में इसराइल के 53 सैनिक और तीन नागरिक- दो इसराइली और एक थाईलैंड का कर्मचारी मारे गए हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi