Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेश्यालय की जगह फैशन की दुकानें!

हमें फॉलो करें वेश्यालय की जगह फैशन की दुकानें!
, रविवार, 20 जनवरी 2008 (19:28 IST)
BBCBBC
अपने वेश्यालयों के लिए ख्यात एम्सटर्डम में एक नया प्रयोग चल रहा है। वहाँ रेड लाइट एरिया में स्थित वेश्यालयों को फैशन हाउस में बदला जा रहा है।

पहले जहाँ वेश्याएँ रहा करती थीं अब वहाँ कई युवा फैशन डिजाइनर रहने लगे हैं। नीदरलैंड के एम्सटर्डम शहर के रेड लाइट एरिया में प्रशासन ने एक तिहाई वेश्यालयों को बंद करने का फैसला किया है।

इस फैसले के बाद प्रशासन ने चार करोड़ डॉलर चुकाकर 16 इमारतों को खरीद लिया था ताकि उन्हें वेश्यालयों से रिहायशी इमारतों में तब्दील किया जा सके।

प्रशासन का कहना है कि वेश्यावृति के चलते वहाँ नशीली दवा का व्यापार, तस्करी और दूसरे अपराध बहुत बढ़ गए थे और उस पर अंकुश लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि वेश्यावृत्ति को बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि उसमें कुछ कटौती की जा रही है।

पुराना ठिकाना : कहा जाता है कि एम्सटर्डम वेश्यावृत्ति का आठ सौ साल पुराना ठिकाना है। अपनी इसी ख्याति के चलते यह शहर सैलानियों के आकर्षण का बड़ा केंद्र रहा है। 'द वालन' नाम से जाना जाने वाला यह इलाका एम्सटर्डम का सबसे पुराना और प्राकृतिक रूप से खूबसूरत क्षेत्र है।

webdunia
BBCBBC
इन इमारतों में अब युवा फैशन डिजाइनरों को बसाया जा रहा है और शहर की छवि बदलने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को 15 युवा डिजाइनरों ने पुराने वेश्यालयों में अपने फैशन स्टोरों की शुरुआत की।

हालाँकि न अधिकारी जानते हैं और न यहाँ फैशन स्टोर खोलने के लिए आ रहे फैशन डिजाइनर जानते हैं कि वे अपने प्रयासों में कितने सफल होंगे।

इन फैशन डिजाइनरों को प्रशासन ने एक साल के लिए ये जगह मुफ्त में दी है और अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि वे शहर की छवि बदल पाने में सफल होंगे। हालाँकि प्रशासन के इन प्रयासों का विरोध किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सेक्स वर्कर्स यूनियन के मेत्जे ब्लाक ने कहा कि यहाँ काम करने वाली लड़कियों को डर है कि उनकी आय घट जाएगी क्योंकि अब जो लोग यहाँ आएँगे उनकी दिलचस्पी इन लड़कियों में नहीं होगी।

कुछ सैलानियों ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि इससे शहर की पहचान खो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi