Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आबादी बढ़ाइए, 'प्लॉट और पैसे' दोनों पाइए

हमें फॉलो करें आबादी बढ़ाइए, 'प्लॉट और पैसे' दोनों पाइए
, सोमवार, 25 मई 2015 (14:14 IST)
- न्यूज फ्रॉम एल्सवेयर (बीबीसी मॉनिटरिंग)  

फिनलैंड के छोटे कस्बे घटती आबादी की समस्या से इस कदर जूझ रहे हैं कि लोगों को बोनस देकर आबादी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टर येले की खबरों के मुताबिक कुछ स्थानीय निकाय एक यूरो में रहने के लिए जमीन का टुकड़ा देने का प्रस्ताव रख रहे हैं।


वहीं कुछ स्थानीय निकाय बच्चा पैदा करने वाले दंपतियों को नकद राशि ऑफर कर रहे हैं। चूंकि फिनलैंड निवासियों का शहरों की ओर पलायन रुक नहीं रहा है, इसलिए नागरिक संस्थाएं घटती आबादी के असर को कम करने की कोशिश कर रही हैं।

'एसोसिएशन ऑफ फिनिश लोकल एंड रीजनल ऑथॉरिटीज' के एक अध्ययन के अनुसार, दो तिहाई से ज्यादा छोटे नगर निगम मामूली कीमतों पर प्लॉट दे रहे हैं।

घटती आबादी : कुछ कस्बों में बच्चे पैदा करने के लिए अच्छी खासी नकद राशि देने का प्रस्ताव किया जा रहा है। हालांकि इस ‘बेबी बोनस’ की राशि अलग अलग कस्बों में अलग अलग है।

येले के अनुसार, पश्चिमी फिनलैंड के एक छोटे कस्बे में बच्चे पैदा करने वालों को 10,000 यूरो (करीब सवा सात लाख रुपए) दिया जा रहा है। इस देश में सबसे छोटा नगर निगम है लेस्तीजार्वी का, जिसकी कुल आबादी है 815...। कस्बे के अधिकारियों को उम्मीद है कि नकद राशि के प्रस्ताव से उन्हें आबादी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

प्लॉट : लेकिन एक झटके में पैसे बनाने की मकसद से आने वाले लोगों को रोकने के लिए एक बार में केवल 1,000 यूरो ही जारी किया जाता है। फिनलैंड सरकार पहले ही 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आर्थिक मदद देती है और हर नवजात के लिए जरूरी सामान की किट देने को अनिवार्य कर दिया है।

एसोसिएशन का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्थानीय भत्तों से आबादी पर असर पड़ रहा है या नहीं, लेकिन एक कस्बा ऐसा है जहां इन सुविधाओं को लेने वालों की भारी कमी है। उताजार्वी कस्बे की आबादी 2,901 है। यहां दस साल से एक यूरो में प्लॉट का ऑफर चल रहा है, लेकिन तबसे कुछ दर्जन प्लॉट ही लेने वाले मिले।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi