Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉस की गर्लफ्रेंड का असर काम पर हो तो...

हमें फॉलो करें बॉस की गर्लफ्रेंड का असर काम पर हो तो...
, गुरुवार, 12 मार्च 2015 (11:15 IST)
- चाना आर स्कोनबर्गर
 
आपके दफ्तर में यदि बॉस किसी युवा महिला इंटर्न को खासा प्रोमोट करने लगे, जिम्मेदारी देने लगे, लेकिन उसके साथ डेटिंग भी करने लगे, तो आप क्या करेंगे?
अगर आप कामकाजी हैं तो हो सकता है कि दफ्तर में कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो। ये भी हो सकता है कि तलाक के बाद बॉस के ऐसे व्यवहार का असर आपके और अपके सहकर्मियों के कामकाज पर पड़ने लगे।
 
जब बॉस युवा महिला इंटर्न की प्रोजेक्ट्स को अन्य कर्मचारियों की तुलना में ज़्यादा समय देने लगे, तो संभवत: अन्य कर्मचारी पेशेवर तौर पर उसके नज़रिए पर भी सवाल उठाएँ। लेकिन करना क्या चाहिए?
 
बीबीसी कैपिटल पर वर्क एथिक कॉलम दुनिया भर में दफ़्तरों में सामने आने वाली ऐसी समस्याओं और नैतिक सवालों पर रोशनी डालता है।
 
बॉस को कैसे समझाएं?
बॉस को अपनी निजी ज़िंदगी अपनी इच्छानुसार जीने का हक़ है और कोई इस पर सवाल नहीं उठा सकता है। मामला उलझता तब है जब दफ़्तर में उसका ये व्यवहार माहौल पर बुरा असर डालने लगता है। एक तरह से ये पुअर च्वाइस जैसा मामला है।
 
कई कंपनियों में तो सीनियर और जूनियर कर्मचारियों के बीच संबंधों की इजाजत नहीं होती है। ऐसे में बहुत संभव है कि बॉस नैतिक मापदंडों के उल्लंघन के साथ साथ कंपनी के नियमों का उल्लंघन भी कर रहा हो।
 
बस शिकायत का मामला : ये पूरी तरह संभव है और आम तौर पर बेहतर बॉस, अपने जूनियर कर्मचारियों की क्षमता को आंक लेते हैं और प्रतिभावान जूनियर को प्रमोट भी करते हैं ताकि उस युवा में पेशेवर क्षमता विकसित हो सके।
 
जब ऐसा होता है तो टीम के दूसरे साथी शिकायत करते हैं कि उनकी अनदेखी की जा रही है। यह अकसर केवल शिकायत भर हो सकती है, अगर वाकई, युवा कर्मचारी प्रतिभाशाली हो और बॉस को कामकाज के अलावा उस जूनियर में कोई और दिलचस्पी न हो।
 
लेकिन जिस स्थिति की पहले बात हुई है - यानी बॉस युवा इंटर्न के साथ डेटिंग भी कर रहा है - उस स्थिति का भी सामना सहजता से संभव है। हो सकता है कि बॉस को ये अंदाजा न हो कि उसकी टीम उस खास इंटर्न को प्रमोट किए जाने, प्राथमिकता देने की मंशा पर अटकलें लगाने लगी है।
 
शायद उसे इसका एहसास भी नहीं हो कि वह इंटर्न उसे जितनी 'खास' लगती है, उतनी टीम के और सदस्यों को वो 'खास' नहीं लगती हो।
 
उसे शायद ये भी मालूम ना हो कि उसके इस रवैए का दूरगामी असर होगा। ये संभव है कि वह उस इंटर्न से काफी लगाव महसूस करने लगा हो और उसे इसका एहसास भी नहीं हो कि वो कोई सीमा रेखा लांघ रहा है।
 
बॉस से कीजिए बात : अगर आप उस टीम के वरिष्ठ सदस्य हों और आपके संबंध बॉस के साथ अच्छे हों तो आप उसे दफ्तर के बाहर कॉफी पिलाने ले जाएं। ये सुझाव है 'वर्कप्लेस में रोमांस' पर विस्तृत अध्ययन करने वाली अमेरिकी मनोविज्ञानी न्यू हेवन यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर एमी निकोल सालवेग्गीओ का।
 
एमी निकोल के मुताबिक अगर आप खुद सीनियर नहीं हों तो फिर किसी वरिष्ठ साथी को इस काम के लिए तैयार कीजिए। एमी निकोल कॉफी पर होने वाली बातचीत के लिए भी सलाह देती हैं।
 
वो बताती हैं कि बातचीत कुछ इस तरह शुरू होनी चाहिए, 'हम आपके नए संबंध पर काफी खुश हैं। हम जानते हैं कि आप बहुत प्रोफेशनल हैं और अपने काम में निजी भावनाओं को नहीं आने देते हैं। लेकिन कई बार, जो नजर आता है, उसके आधार पर लोग धारणा बना लेते हैं। शायद उनका (बॉस की गर्लफ्रेंड का नाम) भी हित इसी में है कि किसी अन्य सुपरवाइजर/मैनेजर के नीचे काम करें।'
 
एचआर मैनेजर से मिलिए : एमी के मुताबिक इस तरह से ध्यान दिलाए जाने का असर होगा। आप अपने बॉस को ये बताने में कामयाब रहेंगे कि कुछ समस्या है और वह भी शर्मिंदा नहीं होंगे।
 
एमी अपने ईमेल में बताती हैं, 'इस बातचीत से ये जरूर जाहिर हो जाएगा कि आप उन दोनों के करियर को लेकर चिंतित हैं- कि बॉस पक्षपाती मैनेजर न नजर आएं और उनकी गर्लफ्रैंड का करियर कम उम्र में ज्यादा जिम्मेदारी के बोझ के नीचे न दब जाए।'
 
एमी के मुताबिक आपको ये जाहिर नहीं करना चाहिए कि इस स्थिति से आप या आपके साथी प्रभावित हो रहे हैं। अगर बॉस उस इंर्टन को दूसरी टीम में डाल देता है तो ये सबके लिए बेहतर होगा।
 
लेकिन अगर इस रास्ते से हल नहीं निकला तो एमी के मुताबिक आपको मानव संसाधन (एचआर) डिपार्टमेंट के प्रमुख से मिलना होगा। वहीं आपको इस मुद्दे को रखना चाहिए और बताना चाहिए कि आप किन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं और इससे टीम का काम कैसे प्रभावित हो रहा है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi