Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीनः 'नस्लीय मिलावट' पर इनाम

हमें फॉलो करें चीनः 'नस्लीय मिलावट' पर इनाम

BBC Hindi

, गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (14:27 IST)
चीन का शिनजियांग क्षेत्र अल्पसंख्यक मुस्लिम वीगर समुदाय का गृहप्रदेश है और यहां स्थानीय प्रशासन 'मिलीजुली शादियों' को बढ़ावा दे रहा है। जबकि मीडिया में 'नस्लीय एकता' को बढ़ाने की कोशिशों पर चर्चा हो रही है।
China Muslim

चाइना न्यूज सर्विस के अनुसार, शिनजियांग के दक्षिणी क्यूइमो काउंटी में स्थानीय प्रशासन हान और स्थानीय अल्पसंख्यक नस्लीय समुदाय के बीच होने वाले हर नए विवाह पर पांच साल तक प्रतिवर्ष 10,000 युवान (करीब एक लाख रुपए) दे रहा है।

चीन के सबसे बड़े नस्लीय समुदाय हान के भारी संख्या में आगमन के पहले शिनजियांग में वीगर मुस्लिम समुदाय का दबदबा था।

तमाम मीडिया संस्थानों में, पश्चिमी मीडिया में आई उन खबरों पर चर्चा है, जिनमें कहा गया है कि प्रशासन हान पलायन और अंतरनस्लीय शादियों को बढ़ावा दे रहा है ताकि वीगरों के दबदबे को कम किया जा सके।

शिनजियांग में पिछले कुछ महीनों में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसके लिए बीजिंग वीगर अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराता है।

निजी मामलों में दखल? : कुछ समाचार वेबसाइटों ने चीन की इस नीति के समर्थन में लेख प्रकाशित किए हैं और इस योजना को अन्य जगहों पर भी लागू करने के सुझाव दिए हैं।

हालांकि, ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, योजना को लेकर कुछ संदेह भी है और कुछ लोगों का तर्क है कि प्रशासन को नागरिकों के निजी मामलों से दूर रहना चाहिए। अखबार के मुताबिक, मीडिया का ध्यान जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने इस नीति को प्रचारित करना बंद कर दिया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi