Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'इमरजेंसी सेवा पर फर्जी कॉल और अश्लील बातें'

हमें फॉलो करें 'इमरजेंसी सेवा पर फर्जी कॉल और अश्लील बातें'
, बुधवार, 20 मई 2015 (12:28 IST)
- शुरैह नियाज़ी (भोपाल से)
 
मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए निर्धारित इमरजेंसी सेवा (108) एक अलग ही तरह की मुश्किलों का सामना कर रही है। इस सेवा के लिए ये मुश्किलें आम लोग पेश कर रहे हैं जो रोज हजारों की संख्या में गलत नाम से या फर्जी फोन कॉल करते हैं। इससे इमरजेंसी सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हर रोज इस नंबर पर लगभग 20,000 हजार तक फेक कॉल आती है। 108 सेवा को संचालित कर रहे लोगों का कहना है कि फर्जी कॉल के दौरान लाइन व्यस्त होने के कारण कई जरूरतमंद लोगों तक सेवा नहीं पहुंच पाती होगी।
 
 
फर्जी कॉल : इस सेवा को चला रही जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेंट और रिसर्च सेंटर के हेड आशुतोष शुक्ला ने बीबीसी को बताया, 'हमें हर रोज लगभग 29,000 हजार के करीब काल आते हैं जिनमें सिर्फ 5500 हजार ही जरूरतमंदों के होते हैं। देखने में आता है कि लोग इधर-उधर की बातें करते हैं, गाली देते हैं और कई बार तो महिला कर्मचारियों से अश्लील बातें भी की जाती है।'
 
इस तरह की कॉल हर मौसम में आती है लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में ये और बढ़ जाती हैं।
 
जरूरतमंद : स्कूल जाने वाले बच्चे अपने परिवार के लोगों के फोन का उपयोग इस सेवा के कर्मचारियों को परेशान करने के लिए करते हैं। इस सेंटर में काम करने वाली रीना बोरकर ने बताया, '108 मुफ्त सेवा है इसलिए इस पर हर तरह के काल आते हैं और कई बार बहुत ही घटिया किस्म की कॉल भी आती है। लेकिन हम उसे हटा देते हैं। पहले हम ये जानने के लिए थोड़ा सुनते हैं कि कोई जरूरतमंद तो नहीं है और फिर फोन काट देते हैं।'
 
जीवीके इएमआरआई, मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से यह सेवा राज्य में उपलब्ध कराती है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति 108 इमरजेंसी में डायल कर सहायता के लिए बुला सकता है। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस फौरन घटनास्थल पर भेजी जाती है। कोशिश यही होती है कि 15 मिनट के अंदर दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जाए।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi