Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक में होंगे बड़े बदलाव

हमें फॉलो करें फेसबुक में होंगे बड़े बदलाव
, गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (11:01 IST)
फेसबुक पर एक जनवरी 2015 से निजता नीतियों के साथ-साथ कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। फेसबुक ने अपने यूजर्स को ईमेल के जरिए और फेसबुक पर संदेश के जरिए इसकी जानकारी दी है।

इस जानकारी के अनुसार फेसबुक अपनी डाटा नीति, कुकीज पॉलिसी और शर्तों को अपडेट करेगा जिससे कि इसे समझने में लोगों को आसानी होगी।

लोगों के हाथ में नियंत्रण : साथ ही अगर आप अलग-अलग उपकरणों पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप क्या विज्ञापन देखें, इसका नियंत्रण भी आपके हाथ में आ जाएगा।

निजता की नीति में बदलावों के तहत प्राइवेसी चेकअप को और दुरुस्त किया जाएगा ताकि आप किसके साथ क्या शेयर करें इसका नियंत्रण आपके हाथ में रहे। इसके अलावा ऑडियेंस सलेक्टर को भी बेहतर किए जाने की घोषणा की गई है।

अगले साल कंपनी कुछ क्षेत्रों में खरीदारी के बटन को शामिल कर रही है यानी आप फेसबुक पर खरीदारी भी कर सकेंगे। लेकिन ये बटन फिलहाल परीक्षण के स्तर पर ही होगा।

इसके अलावा फेसबुक से जुड़ी और कंपनियों और ऐप्स के बारे में जानकारी और अधिक साझा की जाएगी।

अपनी मर्जी के एड देखें : पश्चिमी देशों के यूजर्स में इस बात को लेकर हमेशा चिंता रही है कि उनके बारे में जानकारी विज्ञापनकर्ताओं से कैसे साझा की जाती है?

इस बारे में फेसबुक का कहना है कि इस नीति में कोई बदलाव नहीं होगा और वो विज्ञापनकर्ताओं को बिना बताए अपने यूजर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं देते हैं।

इसी दिशा में आगे क़दम बढ़ाते हुए फेसबुक अगले साल से आपको ये अधिकार देगा कि आप किस तरह के विज्ञापन देखें। फेसबुक का कहना है कि पूर्व में लोगों ने लैपटॉप पर कई विज्ञापनों को देखने से इनकार किया है जो कि मोबाइल से हटाने संभव नहीं हुए हैं।

अब चूंकि अधिक लोग मोबाइल, टेबलेट आदि पर हैं तो ये सुविधा इन उपकरणों पर भी दी जाएगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi