Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'रिवेंज पोर्न वीडियो किसने डाला, पता नहीं'

हमें फॉलो करें 'रिवेंज पोर्न वीडियो किसने डाला, पता नहीं'
, बुधवार, 1 जुलाई 2015 (14:09 IST)
फेसबुक ने हॉलैंड की एक अदालत के उस आदेश को मानने में असमर्थता जाहिर की है जिसमें इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर रिवेंज पोर्न वीडियो पोस्ट करने वाले की पहचान जाहिर करने की मांग की गई थी।
एक अज्ञात यूजर ने वर्ष 2011 में बनाए गए वीडियो को इस साल जनवरी में फेसबुक पर पोस्ट करने के कुछ देर बाद अपना अकाउंट और वीडियो डिलीट कर दिए थे।
 
उस वीडियो में नजर आई महिला ने एमस्टरडम की एक अदालत में फेसबुक के खिलाफ मुकदमा कर दिया। फेसबुक ने बताया कि किसी अकाउंट को बंद किए जाने के 90 दिन बाद उस यूजर का डाटा डिलीट कर दिया जाता है।
 
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक ने अपने बयान में कहा, 'जब तक हमें यूजर डाटा के लिए कोई अर्जी मिलती तब तक वह आपत्तिजनक अकाउंट पूरी तरह से डिलीट किया जा चुका था। इसलिए हमारे नियमों और प्रभावी कानूनों के हिसाब से इसके बारे में किसी भी तरह की सूचना हमारे सर्वर से हटा दी गई थी।'
 
'स्वतंत्र विशेषज्ञ देखें' : फेसबुक ने कहा, 'हमें पीड़ित की तकलीफ से गहरी सहानुभूति है और हम उनकी इस बात से सहमत हैं कि इस तरह की तस्वीरों को फेसबुक से बाहर कर दिया जाना चाहिए।'
 
अदालत ने कहा कि स्वतंत्र विशेषज्ञों को फेसबुक के सर्वर को देखने की इजाजत दी जानी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि क्या सच में डेटा नहीं ढूंढा जा सकता?
 
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फेसबुक पर डाले जाने के एक घंटे बाद ही उस वीडियो को हटा लिया गया था लेकिन तब तक इंटरनेट पर उसे कई लोग देख चुके थे।
 
वीडियो में 21 वर्षीय युवती और उसके पूर्व बॉयफ्रेंड दिख रहे हैं। जब वीडियो बनाया गया था तो दोनों 18 साल से कम उम्र के थे। युवती के पूर्व-बॉयफ्रेंड ने वीडियो डालने वाला अज्ञात यूजर होने से इनकार किया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi