Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेहत के लिए नुकसानदेह है तंग जींस

हमें फॉलो करें सेहत के लिए नुकसानदेह है तंग जींस
, बुधवार, 24 जून 2015 (11:09 IST)
डॉक्टरों का कहना है कि तंग जींस पहनने से मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान हो सकता है। जर्नल ऑफ न्यूरॉलॉजी, न्यूरोसर्जरी एंड साइकैट्री में डॉक्टरों ने बताया है कि 35 वर्षीय एक महिला की तंग जींस को काट कर निकाला गया क्योंकि उनकी पिंडलियां बहुत सूज गई थीं।
ऑस्ट्रेलिया की ये महिला घर बदल रहीं थीं और उन्होंने घंटों घुटने के बल बैठकर अलमारी से सामान निकाला था। शाम तक उनके पैर सुन्न हो गए और चलने में उन्हें खासी दिक्कत होने लगी।
 
डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें कंपार्टमेंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है। टाइट जींस पहनने से उनकी हालत बदतर हो गई।
 
कंपार्टमेंट सिंड्रोम : कंपार्टमेंट सिंड्रोम एक कष्टकर और गंभीर बीमारी है। इसमें मांसपेशियों के भीतर सूजन और रक्तस्राव होने लगता है।
 
इन महिला की पिंडलियों की भी ऐसी ही हालत हो गई। इसके कारण वो लड़खड़ा कर गिर गईं और उठ नहीं पाईं। कई घंटों तक वे ऐसे ही ज़मीन पर पड़ी रहीं। अस्पताल में उनकी जांच से पता चला कि उनकी निचली टांग में काफी सूजन थी।
 
हालांकि उनके पैरों में अभी खून की सप्लाई थी लेकिन उनकी मांसपेशियां काफी कमजोर हो चुकी थीं। चार दिनों की देखभाल और इलाज के बाद वे सामान्य तौर पर चलने में समर्थ हो पाईं। 
 
कुछ अन्य डॉक्टरों ने भी ऐसे मरीजों की बात की है जिनकी जांघें टाइट और लो कट जींस या पैंट पहनने के कारण सुन्न हो गईं थीं। हालांकि ज्यादातर लोगों में ऐसा होने की संभावना कम ही बताई जा रही है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi