Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल कायदा की घोषणा, भारत परेशान हो?

- मुक़्तदर खान (राजनीतिक विश्लेषक)

हमें फॉलो करें अल कायदा की घोषणा, भारत परेशान हो?

BBC Hindi

, गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (12:16 IST)
- मुक़्तदर खान (राजनीतिक विश्लेषक)

 
अल कायदा नेता अयमन अल जवाहिरी ने कायदात अल जिहाद के नाम से भारतीय उपमहाद्वीप में अपने संगठन की शाखा बनाने की घोषणा की है। आपको याद होगा कि कुछ हफ्ते पहले ही इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू बकर अल बगदादी ने भी दक्षिण एशिया में अपने संगठन की शाखा खोलने की इच्छा जताई थी।

इन घोषणाओं को देखते हुए मुझे लगता है कि इन दोनों गुटों की पहली नजर उन लोगों पर है, जो सेंट्रल एशिया के उजबेकिस्तान जैसे देशों से निकलकर पाकिस्तान में आए हैं।

पाकिस्तान के वजीरीस्तान इलाके में पिछले कुछ महीनों में चरमपंथियों के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है। इस अभियान के बाद से उजबेकिस्तान से आए जेहादी ग्रुप तितर-बितर हो गए हैं। इसके बाद से वहां बेठिकाना जेहादियों की संख्या ज्यादा हो गई है। ये जेहादी अब या तो अल कायदा में शामिल हों या आईएस में जाएं।

अल कायदा आईएस में होड़ : यह बात ध्यान देने वाली है कि अरब जगत में पिछले कुछ सालों में हुए आंदोलनों (अरब स्प्रिंग) के बाद से अल कायदा की अहमियत कम हो गई है।

अब जब आईएस सामने आया है। उसे देखने से लगता है कि वह अल कायदा का ही एक नया रूप है। अल कायदा में तो पहले वाली बात नहीं रही। वो किसी इलाके पर कब्जा कर वहां अपना नियंत्रण स्थापित नहीं करता।

वहीं आईएस किसी सेना की तरह अभियान चला रही है। वह इलाकों पर कब्जा कर उन्हें अपने नियंत्रण में ले रहा है।

भारत और चीन दोनों को समस्या : अब अल कायदा की इस नई घोषणा को देखते हुए लगता है कि वो भी भर्तियों और संसाधन बढ़ाने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं।

अल कायदा की इस घोषणा के बाद भारत को चिंतित होना चाहिए। यह न केवल भारत बल्कि चीन के लिए भी समस्याएं खड़ी कर सकता है। क्योंकि चीन के ऊइगर मुसलमान जो की वहां की सरकार से लड़ रहे हैं, उनसे अल कायदा का संबंध बढ़ेगा।

भारत चीन अकेले नहीं परेशान होंगे। अल कायदा अगर दक्षिण एशिया पर केंद्रित हो कोई गुट बनता है, तो वह न केवल भारत और चीन बल्कि बांग्लादेश और बर्मा (जहां रोहिंग्या मुसलमान सरकार के खिलाफ हैं) के लिए भी समस्याएं खड़ी कर सकता है।

(बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी से हुई बातचीत पर आधारित)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi