Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किंग कोबरा जो खाता है केवल बोनलेस चिकन

हमें फॉलो करें किंग कोबरा जो खाता है केवल बोनलेस चिकन
, गुरुवार, 28 मई 2015 (14:15 IST)
- विदित मेहरा (दिल्ली)
 
दिल्ली के चिड़ियाघर में राजस्थान के कोटा से किंग कोबरा लाया गया है अब इसके जोड़े की तलाश की जा रही है। करीब 13 फुट लंबे इसे किंग कोबरा को देखने के लिए बहुत से लोग चिड़ियाघर आ रहे हैं।
भारत में सांपों की 216 प्रजातियां पाई जाती हैं। मगर 53 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो विषैली होती हैं। इनमें चार ऐसी हैं जो अगर किसी इंसान या जानवर को काट लें तो इससे उनकी मौत भी हो सकती है। उन्हीं में से एक है किंग कोबरा।
 
मादा की तलाश : दिल्ली चिड़ियाघर के जनसंपर्क अधिकारी रियाज खान ने बताया कि चिड़ियाघर में लाया गया किंग कोबरा नर है।
 
रियाज कहते हैं, 'हम कोशिश कर रहे हैं कि इसकी ब्रीडिंग भी यहीं हो जाए। हमारे पास वैसे तो सात कोबरा हैं लेकिन किंग कोबरा एक ही है। जंगलों में रहने वाला किंग कोबरा रैट स्नेक, छिपकली, मेढ़क या गिरगिट खाता है लेकिन हम इसे बोनलेस चिकन दे रहे हैं।'
 
रियाज ने बताया कि चिड़ियाघर में लाया गया किंग कोबरा हफ्‍ते में केवल एक बार खाता है। वहीं चिड़ियाघर के अजगरों को खाने के लिए हर हफ्ते शाम के समय एक जिंदा खरगोश दिया जाता है।
webdunia
सख्त कानून : चिड़ियाघर में लाए गए किंग कोबरा को एक गैर सरकारी संगठन ने सपेरे से छुड़वाया था। उसके बाद उसे दिल्ली लाया गया।
 
रियाज खान ने बताया,'किंग कोबरा और स्लोथ बियर (भालू) को पालने पर प्रतिबंध है। अगर किसी के पास ये जानवर पाए जाते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। किंग कोबरा को पकड़ना काफी मुश्किल है। हमने सांप पकड़ने वाले भी रखे हुए हैं पर फिर भी कोई हाथ नहीं आता।'
 
उत्साह : चिड़ियाघर देखने आईं ऋचा ने बताया, 'मैंने पहली बार यह सांप देखा है। मुझे इसे देखकर डर तो नहीं लगा क्योंकि यह अभी बंद है। लेकिन अगर यह खुले में आ जाए तो बहुत डर लगेगा।'
 
विवेक ने बताया कि किंग कोबरा को देखकर अंदर से डर पैदा हो गया है। वो कहते हैं कि अगर यह सांप खुले में कहीं दिख जाए तो उनकी तो हालत ही खराब हो जाएगी।
 
चाहने वालों और खौफ खाने वालों की भीड़ देखकर किंग कोबरा को अच्छा तो लग रहा होगा लेकिन उसे अपनी 'क्वीन' के आगमन का इंतजार भी होगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi