Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जान बचाने भागता ये 'मोबाइल गेटकीपर'

हमें फॉलो करें जान बचाने भागता ये 'मोबाइल गेटकीपर'

BBC Hindi

, गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (18:37 IST)
- पी. साईनाथ (वरिष्ठ पत्रकार)

इंजन ड्राइवर के केबिन से लाल और हरा झंडा हाथों में लेकर कन्हैया लाल धीमी गति से चल रही ट्रेन से कूदे। हम सब इसी का इंतजार कर रहे थे। वह किसी तेज धावक की तरह 200 मीटर की दूरी को गोली की गति से पूरा करते हैं।

हम उसके पीछे ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर गिरते-पड़ते भागते हैं। वह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते हैं और लाल झंडे को लहराते हुए रेलवे फाटक को बंद करते हैं। इसकी उम्मीद हममें से किसी को भी नहीं थी। तभी वे फिर ट्रेन की ओर घूमते हैं और ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हैं।

ट्रेन आगे बढ़ती है और रेलवे फाटक को पार कर जाती है। ट्रेन दोबारा रुकती है और कन्हैया लाल गेट खोलने के बाद वापस ड्राइवर के केबिन की ओर भागते हैं। वह 68 किलोमीटर की दूरी में ऐसा 16 बार करते हैं। वह कहते हैं, 'यह मेरा काम है। मैं मोबाइल गेटकीपर हूं।'

'लेबर ट्रेन' : यह बात 'मोबाइल' शब्द के पुराने मायनों को एक बार फिर से जेहन में ताजा कर देती है। यह छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का वाकया है और हम 232 डाउन धमतरी पैसेंजर ट्रेन के मुसाफिर थे जिसकी पहचान 'लेबर ट्रेन' के तौर पर है।

यह ट्रेन नजदीक के गांवों से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को काम की तलाश में रायपुर तक ले आती है। धमतरी से तेलीबंधा तक का सफर तीन घंटे और पांच मिनट का है। इस रास्ते पर नौ हॉल्ट स्टेशन हैं और 18 या 19 क्रॉसिंग हैं जिनमें से सिर्फ दो या तीन पर ही गेटकीपर मौजूद हैं।

कन्हैया लाल गुप्ता कहते हैं, 'मेरा काम रेलवे फाटक को खोलना और बंद करना है। पहले इन क्रॉसिंग पर गेटकीपर हुआ करते थे लेकिन अब मैं मोबाइल गेटकीपर के रूप में नियुक्त हूं। मैं पहले गैंगमैन हुआ करता था लेकिन पदोन्नति के बाद मैं दो साल से गेटकीपर के रूप में काम कर रहा हूं। मैं अपने काम से खुश हूं।'

मजदूरों के खिलाफ : वे सच में समर्पित और मेहनती हैं और एक महीने में वह 15 से 20 हजार रुपए कमा लेते होंगे। इस रूट के शुरू के स्टेशनों पर तो मोबाइल गेटकीपर पीछे के डिब्बों में आराम से बैठे रहते हैं, लेकिन जैसे ही रायपुर के नजदीक ट्रेन पहुंचती है वे ड्राइवर के केबिन के पास पहुंचते हैं और अगले स्टेशन के आने तक खड़े रहते हैं।

एक वक्त था जब रेलवे ने यहां कई सारे कर्मचारियों की नियुक्ति की हुई थी। आज आश्चर्यजनक रूप से नियुक्तियां खाली पड़ी हुई हैं। कन्हैया लाल की नौकरी कोई 'नई पहल' नहीं है बल्कि मजूदरों की संख्या कम करने की कोशिश भर है।
webdunia

सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी 16 क्रॉसिंग को गेटकीपर की जरूरत है। देश में 30,000 से ज्यादा क्रॉसिंग हैं, जिनमें से 11,500 मानवरहित क्रॉसिंग हैं। ट्रेन की दुर्घटनाओं में 40 फीसदी मामले क्रॉसिंग पर होते हैं और दो-तिहाई मौतें रेलवे लाइन पर होती है।

दुर्घटना की संभावना : रेलवे की जिम्मेदारी है कि वे अगर इन मानवरहित क्रॉसिंग पर गेटकीपरों की नियुक्ति नहीं कर सकती हैं तो इसे बंद करें या कई लोगों का काम अकेले करने वाले कन्हैया लाल गुप्ता जैसे 'मोबाइल गेटकीपरों' को रखे।

हालांकि 232 डाउन धमतरी पैसेंजर के रूट में दुर्घटना की संभावना कम है। यह एक छोटी लाइन की ट्रेन है जो अब बहुत कम ही बची रह गई हैं। यह ट्रेन धीमी गति से चलती है।

कन्हैया लाल की नौकरी इसलिए टिकी है क्योंकि ये कर्मचारियों की संख्या कम करने की कोशिशों का नतीजा है। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) के महासचिव वेणू पी नायर का कहना है, 'भारतीय रेलवे की स्वीकृत क्षमता 13.4 लाख कर्मचारियों की है। लेकिन करीब दो लाख पद खाली हैं जो हर साल बढ़ते जा रहे हैं।'
webdunia

उन्होंने कहा, '70 के दशक में 17 लाख कर्मचारी थे और पांच लाख मजदूर ठेके पर थे। तब से पैसेंजर ट्रेन की संख्या आज दोगुनी हो चुकी है। इसके अनुपात में स्टेशन, लाइन, बुकिंग काउंटर सब की तदाद बढ़ चुकी है। तो भी पिछले 20 सालों में नौकरियों में भारी गिरावट आई है। यह गलत है।'

मनोरंजन : धमतरी के इस 'लेबर ट्रेन' में सात डिब्बे लगे हैं, इसकी क्षमता 400 लोगों की है। लेकिन इस पर इसकी क्षमता से दोगुने लोग सवार होते हैं जो दरवाजे और पीछे तक लटके रहते हैं, यहां तक कि दो डिब्बों के बीच की जगह में भी।

एक मजदूर का कहना है, 'आपको यह ट्रेन देखनी है तो रायपुर के नजदीक पहुंचने के समय देखिए। इसके ऊपर ट्रेन की छत तक लोग बैठे रहते हैं।'

हमें वीडियो कैमरे के साथ कन्हैया लाल के पीछे भागता देखकर सवारियों का मनोरंजन हो रहा था। एक ने कहा, 'यह फिल्म की शूटिंग चल रही है।' उसके दूसरे साथी ने कहा, 'ये बॉलीवुड से हैं, हीरो कौन है?' तीसरे ने कहा, 'गोली मारो हीरो को। हमें हिरोइन दिखाओ।' लेकिन उन लोगों ने स्टेशन पर हमसे इत्मिनान से बात की। वे सभी काम की तलाश में गांव की बदहाल खेती को छोड़कर शहर जा रहे थे।

हमने पूछा कि आप ट्रेन से ही क्यों चलते हैं? इतने भीड़-भड़क्के में रायपुर तक पहुंचते-पहुंचते आप थक जाते होंगे। उन्होंने बताया, 'धमतरी से रायपुर तक ट्रेन टिकट सिर्फ 20 रुपए का है। इसी रूट का बस का टिकट 65 से 70 रुपए का है, यानी लगभग उससे तीन गुना। दोनों तरफ का किराया जोड़ लीजिए तो हम जितना एक दिन में जो 200 से 250 रुपए कमाते हैं उसका आधा तो बस में ही लग जाएगा।'

ट्रेन ड्राइवर वेणुगोपाल ने बताया, 'सुबह की ट्रेन में सबसे ज्यादा लोग मजदूर होते हैं। अंदरूनी गांवों से लोग ट्रेन पकड़ते हैं और रोज के काम के लिए रायपुर जाते हैं। फिर शाम की ट्रेन से हर रोज वापस लौटते हैं।'

हम वापस ट्रेन पर लौटते हुए कन्हैया लाल को अपने काम को तल्लीनता से करते हुए देख रहे थे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi