Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मैंने नेताजी को बर्मा की सीमा पर छोड़ा था'

हमें फॉलो करें 'मैंने नेताजी को बर्मा की सीमा पर छोड़ा था'
, मंगलवार, 19 मई 2015 (10:25 IST)
- अतुल चंद्रा (लखनऊ से)
 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राज्यश्री चौधरी नेताजी के ड्राइवर रहे निजामुद्दीन से मिलने सोमवार को आजमगढ़ पहुंचीं। राज्यश्री का कहना है कि 114 वर्षीय निजामुद्दीन इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस सरकार ने नेताजी के हवाई दुर्घटना में मरने की खबर फैलाई।
राज्यश्री के मुताबिक निजामुद्दीन का दावा है कि वो खुद उस तथाकथित दुर्घटना के बाद नेताजी को बर्मा (अब म्यांमार) सीमा के पास सितांगपर नदी के किनारे छोड़कर आए थे। निजामुद्दीन को ये भी याद है कि जिस दुर्घटना की बात की जा रही है उसके तीन या चार महीने बाद उन्होंने नेताजी को छोड़ा था।
 
आजमगढ़ में इस्लामपुर के रहने वाले निजामुद्दीन का ये भी दावा है कि वे वर्ष 1943 से वर्ष 1945 के दौरान आजाद हिन्द फौज में बतौर ड्राइवर नेताजी के साथ थे।
webdunia
राज्यश्री चौधरी का कहना है कि वे अब नेताजी से संबंधित सभी गोपनीय फाइलों को जनता के सामने लाने के लिए अपनी मुहिम तेज करेंगी। उन्होंने बीबीसी से कहा कि वो इस मुहिम में निजामुद्दीन का साथ चाहती हैं।
 
भारत की स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज का नेतृत्व करने वाले सुभाष चंद्र बोस की मौत एक रहस्य बनी हुई है। इस मुद्दे पर राजनीतिक हलकों और बुद्धिजीवियों के बीच तीखी बहस होती रही है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi