Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब बंदर जिताएगा पाकिस्तान को मैच?

हमें फॉलो करें अब बंदर जिताएगा पाकिस्तान को मैच?
, शनिवार, 19 मार्च 2016 (16:43 IST)
- उपासना भट्ट (बीबीसी मॉनिटरिंग)
 
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में शनिवार को होने वाला टी20 वर्ल्ड कप मैच पाकिस्तान के उर्दू टीवी चैनलों पर सबसे बड़ी खबर बना हुआ है। मैच से पहले टीवी चैनल दिलचस्प अंदाज़ में हिंदी गाने चलाकर भारत के खिलाफ भिड़ रहे अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की कोशिश में हैं।
जियो न्यूज़ बॉलीवुड फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना चला रहा है- दुश्मन की वाट लाउली। जियो ने यह ख़बर भी दी कि कोलकाता में फ़ैन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के चारों तरफ इकट्ठे हैं। चैनल ने साथ ही बैकग्राउंड में हिंदी फ़िल्म का गाना 'सेल्फ़ी ले ले रे' चलाया।
 
इसी के साथ एक बंदर को दिखाया गया, जिसका नाम शेरा बताया गया है। इसके मुताबिक इस बंदर ने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तान टीम मैच जीतेगी और इसके बाद मुस्कराते हुए चैनल के एंकरों ने कहा, 'तनाव में आने की कोई ज़रूरत नहीं है।' टीवी एंकरों ने यह भी कहा कि मैच की सूचना देने के लिए गूगल डूडल भी बदला गया है।
 
जियो ने ही पाकिस्तान के सक्खड़ इलाक़े में कुछ हिंदू परिवारों का इंटरव्यू दिखाया। इसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि वो पाकिस्तान की जीत चाहते हैं। इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान टीम की फ़तह के लिए पूजा-पाठ करते भी दिखाया गया। 
webdunia
जियो ने शनिवार को होने वाले मैच को 'दंगल' की संज्ञा की जबकि एक्सप्रेस न्यूज़ ने इसे 'फ़ाइनल से पहले फ़ाइनल' और 'वर्ल्ड वॉर ऑफ़ क्रिकेट' क़रार दिया। इसी के साथ उन्होंने हिंदी फ़िल्म 'दबंग' का टाइटिल गीत भी चलाया।
 
पाकिस्तान के एक अन्य न्यूज़ चैनल समा न्यूज़ ने ख़बर दी कि पूर्व क्रिकेटर और तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान ख़ुद अपने खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए भारत में हैं, जहां वो उन्हें सलाह देंगे कि 'भारतीय सूरमाओं को कैसे हराना है।'
 
दिलचस्प बात यह है कि एआरवाई न्यूज़ ने कहा कि मैच के लिए लगे सट्टे में भारत की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। पाकिस्तान में ट्विटर पर शनिवार सुबह कुछ टॉप ट्रैंड्स में '19th Match' और '#PAKvsIND' चल रहे हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi