Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्ची की 'जिंदा समाधि' की खबर से लगा मजमा

हमें फॉलो करें बच्ची की 'जिंदा समाधि' की खबर से लगा मजमा

BBC Hindi

, शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (15:34 IST)
- आभा शर्मा (जयपुर से)

राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर कस्बे में एक बच्ची के कथित जिंदा समाधि लेने की अफवाहों ने ऐसा जोर पकड़ा कि कुछ ही घंटों में वहां लोगों का तांता लग गया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद ही 'बच्ची के देवी का रूप' होने की अफवाहों पर रोक लगी।

कुम्हेर थाने के प्रभारी आलोक गौतम ने बीबीसी को बताया, "बच्ची की मृत्यु बुधवार रात को 12 बजकर 5 मिनट पर हुई और उसके परिजनों ने गुरुवार की सुबह उसे नट मोहल्ला स्थित घर के सामने दफ़न कर दिया।"

थाना प्रभारी ने बताया, "वे लोग वहां तंबू लगाकर बैठ गए और इसके साथ ही बच्ची के जिंदा समाधि लेने की खबर फैल गई।"

'मौत का सच' सामने आया : पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत की वजह डायरिया निकली।
webdunia

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची जन्म से काफी बीमार रहती थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जिंदा समाधि की अफवाहों पर रोक लगी और लोगों का मजमा खत्म हुआ।

अफवाहें थी कि बच्ची ने अपनी मां को अपनी मौत का समय बताया था। बच्ची के पिता नट हैं और मेलों में झूला-चकरी चलाने का काम करते हैं। यह बच्ची उनकी अकेली संतान थी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi