Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूसी नेता की हत्या के मामले में गर्लफ्रेंड से पूछताछ

हमें फॉलो करें रूसी नेता की हत्या के मामले में गर्लफ्रेंड से पूछताछ
रूस की पुलिस विपक्षी नेता बोरिस नेम्तसोव की हत्या के सिलसिले में उनकी यूक्रेनी गर्लफ्रेंड अना दूरीत्सक्या से पूछताछ कर रही है।
मॉस्को में जब नेम्तसोव को गोली मारी गई, उस वक़्त दूरीत्सक्या उनके साथ ही थीं। रूस के स्वतंत्र टीवी चैनल दौज़ को उन्होंने बताया, मुझे समझ नहीं आता कि मैं अभी तक रूस में क्या कर रही हूं। 
 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों से रोक कर रखा है, लेकिन उनके वकील का कहना है कि पुलिस ठीक कर रही है। वकील के अनुसार वे परेशान हैं और अपनी मां से मिलना चाहतीं हैं जो कीएफ़ में हैं।
 
तीन साल से जान-पहचान : नेम्तसोव यूक्रेन में जारी युद्ध के ख़िलाफ़ थे और हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आशंका जताई थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी हत्या करा सकते हैं।
 
webdunia
नेम्तसोव की हत्या शुक्रवार को क्रेमलिन के पास एक पुल पर हुई। कार में आए अज्ञात बंदूकधारी ने नेम्तसोव की कमर में चार गोलियां दाग़ीं, लेकिन इस घटना में दूरीत्सक्या को कोई चोट नहीं आई।
 
रूसी वेबसाइट वेस्ती.आरयू के अनुसार गोली लगने से नेम्तसोव गिर गए, जिसके बाद दूरीत्सक्या ने पुलिस को और फिर अपनी मां को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी।
 
उनकी मां का कहना है कि दूरीत्सक्या बहुत डरी हुई थीं। 23 वर्षीय दूरीत्सक्या मॉडल हैं और पिछले तीन साल से नेम्तसोव को जानती हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi