Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान बोलेंगे तो बलात्कारी सुनेंगे: शहनाज

हमें फॉलो करें सलमान बोलेंगे तो बलात्कारी सुनेंगे: शहनाज
, बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (12:54 IST)
- सुप्रिया सोगले (मुंबई से)

अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरीवाला ने दिल्ली में एक टैक्सी में हुए कथित बलात्कार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों को एक खुला खत लिखा। इस खत की सोशल मीडिया में बहुत चर्चा हुई और ये खासा वायरल हुआ।


शहनाज ने बीबीसी से खास बातचीत में बताया कि आखिर उन्होंने ये खत क्यों लिखा?

शहनाज कहती हैं, 'ये भारत के सबसे प्रभावशाली मर्द हैं। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। वो बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठा सकते हैं। अनिल अंबानी खासे अमीर हैं।'

खान तिकड़ी को खत : शहनाज ने कहा, 'सलमान भाई, आमिर भाई और शाहरुख भाई इस देश के पुरुष वर्ग में बड़े लोकप्रिय हैं। तमाम तरह के लोग इनकी इज्जत करते हैं। जिनमें वो कथित बलात्कारी भी शामिल हैं।'

वो कहती हैं, 'सलमान भाई बोलेंगे तो वो कथित बलात्कारी भी उनकी बात जरूर सुनेंगे, समझेंगे और शायद ऐसी हरकतों से तौबा करेंगें।'

पब्लिसिटी स्टंट? : शहनाज ट्रेजरीवाला की फिल्म 'मैं और मिस्टर राइट', 12 दिसंबर को रिलीज हुई। उनका ये खत, फिल्म रिलीज से चंद रोज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद लोगों ने ये आरोप भी लगाया कि खुद को और अपनी फिल्म को चर्चा में लाने के लिए शहनाज ने ये तरीका चुना।

शहनाज ने कहा, 'जो लोग ये सोचते हैं कि मैं एक छोटी सी नन्ही-मुन्नी रोमांटिक फिल्म के प्रमोशन के लिए ये जुगत भिड़ाऊंगी, मुझे उनकी अक्ल पर तरस आता है। लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं।'

वो कहती हैं, 'सच ये है कि मेरे खत के बाद कई लड़कियों और महिलाओं ने अपनी मुश्किलें मुझसे बांटी और मेरे कदम को सराहा।'

क्या बॉलीवुड भी महिलाओं के लिए असुरक्षित है? जवाब में शहनाज ने कहा, 'पूरा हिंदुस्तान ही महिलाओं के लिए महफूज नहीं है।'

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi