Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कठफोड़वा की पीठ पर वीज़ल की सवारी

हमें फॉलो करें कठफोड़वा की पीठ पर वीज़ल की सवारी
, बुधवार, 4 मार्च 2015 (18:03 IST)
शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करने वाले मार्टिन ली-मे ने अपने कैमरे में एक ऐसी अनोखी तस्वीर कैद की जिसमें हरे रंग का कठफोड़वा पक्षी अपनी पीठ पर वीजल (नेवले जैसा एक छोटा जीव) को लिए उड़ रहा है।
कठफोड़वा की पीठ पर वीजल की ये तस्वीर लंदन के पूर्वी हिस्से में स्थित हार्नचर्च कंट्री पार्क की है। ली-मे ने बीबीसी को बताया कि सोमवार की दोपहर, वो अपनी पत्नी एने के साथ पार्क में टहल रहे थे।
 
तभी अचानक परेशान कर देने वाली आवाज सुनाई दी। उन्हें तब किसी अनिष्ट की आशंका हुई थी। उन्होंने कहा, 'मुझे जल्द ही अहसास हो गया कि यह एक कठफोड़वा था, जिसकी पीठ पर एक छोटा जीव बैठा हुआ था।'
webdunia
ली-मे ने बताया,'मैं सोचता हूं कि हम वीजल का ध्यान भटका सकते थे, क्योंकि जब कठफोड़वा नीचे उतरा तभी वो इससे छुटकारा पा सका और वीजल दौड़ता घास में गुम हो गया।'
 
ली-मे ने जब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली तो लोगों ने इसे खूब सराहा। ली-मे ये देख कर हैरान हैं। जंगली जीवन की इन तस्वीरों को कई हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है।
webdunia
ली-मे का कहना है, 'मुझे गर्व है कि लोग मेरी तस्वीरें देख रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं।' वन्यजीव विशेषज्ञ लूसी कुक ने बीबीसी न्यूज चैनल को बताया कि यह तस्वीर वाकई असाधारण है।
 
कुक के अनुसार, वीजल आमतौर पर चूहों पर हमला करता है। वो शेर की तरह आक्रामक होता है, शायद इसीलिए कठफोड़वा उसे पीठ पर लिए ही उड़ गया होगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi