Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेहरे पर लाएँ निखार

हमें फॉलो करें चेहरे पर लाएँ निखार
NDND
गर्मियों में तेज धूप से आपकी त्वचा झुलस सी जाती है तथा धीरे-धीरे त्वचा की रंगत समाप्त होने लग जाती है।

इस मौसम में त्वचा को कांतिमय बनाने तथा उसकी रंगत निखारने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते हैं -


* इन दिनों चेहरे का रूप निखारने के लिए एक बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी व चंदन पावडर, 2 बड़े चम्मच नारियल पानी, एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध, चुटकी भर हल्दी, आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन व आधा छोटा चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएँ। इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धोएँ। चेहरे का रंग सचमुच निखर उठेगा।

* फेस पैक के रूप में एक बड़ा चम्मच चोकर मिला आटा, एक छोटा चम्मच संतरे व नीबू का रस व चुटकी भर हल्दी का पेस्ट बनाकर 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगाएँ। सूखने पर ठंडे पानी से साफ करें।

* प्रति सप्ताह चेहरे पर पपीते, केले का गूदा या अनार का रस मलें। इससे सनबर्न का प्रभाव कम होता है।

* गर्मी के प्रकोप से चेहरे पर मुँहासे अधिक हो गए हों तो जायफल पावडर को दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा होता है।

* चेहरे पर खीरे या टमाटर के टुकड़े मलें। चेहरा ताजगी के साथ निखर उठेगा।

* यदि आपकी त्वचा गर्मी में अधिक रूखी हो जाती हो, तो आधा कप गरम दूध में एक चम्मच शहद फेंटकर इसे चेहरे पर मलें। 20 मिनट उपरांत शीतल जल से धो लें। कुछ ही दिनों में रूखी त्वचा कोमल-चिकनी होकर निखरने लगेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi