Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेरे ये लाल सुर्ख होठ

लिपस्टिक बनाए सुंदर होठ

हमें फॉलो करें तेरे ये लाल सुर्ख होठ

गायत्री शर्मा

NDND
लाल-लाल कोमल व सुंदर होठ किसी को भी मदहोश कर सकते हैं। होठ चेहरे के आकर्षण का मुख्य बिंदु होते हैं।

होठों की सुंदरता चेहरे की खूबसूरती में कई गुना बढ़ोतरी कर देती हैं। दिलों के राज़ खोलते ये होठ हर किसी को अपना बना लेते हैं।

हर युवती के होठ सुंदर व गुलाबी नहीं होते, परंतु चिंता की कोई बात नहीं है। इन होठों को गुलाबी व आकर्षक बनाया जा सकता है।

आजकल बाजार में कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपने होठों की खोई हुई खूबसूरती को पुन: लौटा सकते हैं।

लिपस्टिक एक ऐसा सौंदर्य प्रसाधन है, जिससे होठों को आकर्षक व सुंदर बनाया जा सकता है। बाजार में लिपस्टिक हर रंग व हर शेड में उपलब्ध है। इसे केवल होठों पर लगाना ही मायने नहीं रखता।

यदि इसे व्यवस्थित तरीके से लगाया जाए तो यह हमारे होठों को बेहद ही खूबसूरत बना देती है।

सही लिपस्टिक का चुनाव :-
* हर रंग की लिपस्टिक हर महिला पर नहीं फबती है। अत: लिपस्टिक का चयन अपने होठों के रंग, स्किन टोन व आयोजनों के हिसाब से करें।
* कॉलेज, स्कूल या सेमिनार में जाएँ तो नेचुरल रंग की लिपस्टिक का चयन करें।
* कामकाजी महिलाएँ गहरे रंगों की लिपस्टिक लगाने से बचें। ये रंग विवाह या पार्टी में ही अच्छे लगते हैं।
* लिपस्टिक में कभी ‍क्वालिटी से समझौता न करें। हमेशा ब्रांडेड लिपस्टिक ही खरीदें।

लिपस्टिक कैसे लगाएँ :-
* सबसे पहले रुई के फोहे में क्लीजिंग मिल्क लेकर उससे होठों को साफ करें।
* अब होठों पर हल्का सा फॉउंडेशन का बेस लगाएँ।
* फॉउंडेशन के बाद होठों को सही आकार देने के लिए लिप लाइनर से आउट लाइन बनाएँ।
* इसके बाद लिप ब्रश से आउट लाइन के भीतर लिपस्टिक फिल करें।
* होठों को और भी आकर्षक बनाने के लिए लिपस्टिक के ऊपर वैसलीन क्रीम लगा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi