Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्यूटी टिप्स : गुलाबी सौंदर्य के लिए गुलाब

हमें फॉलो करें ब्यूटी टिप्स : गुलाबी सौंदर्य के लिए गुलाब
यूं  तो गुलाब त्वचा का सौन्दर्य निखारने में सदियों से माहिर है। गुलाब के फूलों की पत्तियां त्वचा को पोषण देती हैं, त्वचा के रोम-रोम को सुगंधित बनाती हैं, ठंडक प्रदान करती हैं। 

गुलाब के 2 फूलों को पीसकर, आधा प्याले कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे-ठंडे पानी से स्नान कर लें। शरीर की त्वचा नर्म, मुलायम और गुलाबी आभायुक्त दिखाई देगी। 
 
गुलाब के फूलों का रस चेहरे पर मलने से चेहरे पर ठंडी-ठंडी ताजगी बनी रहती है। पसीने से स्किन सेल्स डेड हो जाते हैं। ऐसे में गुलाब की पत्तियों के जरिए नए सेल्स बनते हैं, जिससे त्वचा में ग्लो बढ़ने लगता है। 
 
गुलाब की पत्तियों को फ्रिज में ठंडा करके लगाने से न सिर्फ त्वचा को फायदा होता है, बल्कि खुशबू से दिमाग में भी ताजगी महसूस होती है। 
 
इसके अलावा दूध और केसर लगाने के बाद गुलाब की पत्तियां लगाने से भी त्वचा से कालापन बिलकुल साफ हो जाता है। साथ ही नहाने से पहले पानी में गुलाब की कुछ पत्तियां डाल दी जाएं तो हाथ-पैर भी साफ रहते हैं और पसीने की बदबू भी नहीं आती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi