Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन बनेगी ‘हीरोइन’!

हमें फॉलो करें कौन बनेगी ‘हीरोइन’!

समय ताम्रकर

‘हीरोइन’ की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। करीना को लेकर फिल्म बनाने का ख्वाब संजोये मधुर भंडारकर जब करीना को महीनों तक राजी नहीं कर पाए तो ऐश्वर्या राय का दामन उन्होंने थाम लिया। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद ऐश्वर्या ने खुशखबरी सुना दी, लेकिन इसे सुनकर मधुर कहीं ना कहीं निराश हुए। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट फिर अधर में लटक गया और निर्माता यूटीवी ने कह दिया कि फिल्म बंद कर दी गई है। लेकिन आग अभी ठंडी नहीं हुई है। खबर है कि फिर से फिल्म को बनाया जा सकता है। दरअसल करोड़ों रुपये ‍की मुफ्त में पब्लिसिटी को भुनाने का विचार निर्माता-निर्देशक के मन में आया ही होगा। सूत्रों के मुताबिक मधुर इस बात पर विचार कर रहे हैं कि ऐश्वर्या की जगह किसे ले? आइए चर्चा करते हैं कि वह हीरोइन कौन हो सकती हैं?


करीना कपूर : सबसे मजबूत दावा

IFM

इस बात की पूरी संभावना है कि मधुर एक बार फिर करीना को ही लेना चाहेंगे। उन्होंने करीना को ही दिमाग में रखकर स्क्रिप्ट लिखी थी। फिल्म सोची थी। करीना को हटाकर ऐश्वर्या दिमाग में बैठाने में उन्हें लंबा समय लगा। करीना और मधुर के बीच सबसे बड़ी बाधा स्क्रिप्ट थी। करीना संतुष्ट नहीं थी और मधुर फेरबदल नहीं करना चाहते थे। शायद अब वे एकमत हो सकें, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या मधुर को करीना माफ कर सकेंगी क्योंकि उन्होंने बजाय उनके ऐश्वर्या को लेकर फिल्म बनाना शुरू कर दी थी?


प्रियंका चोपड़ा : काम आ सकते हैं पुराने संबंध

webdunia

IFM

मधुर भंडारकर ने ही ‘फैशन’ के जरिये प्रियंका को नई पहचान दी थी। वे प्रियंका के काम से बेहद खुश भी हुए। प्रियंका की उम्र उनके पक्ष में हैं और अठारह से साठ वर्ष की उम्र की हीरोइन का किरदार वे अच्छी तरह निभा सकती हैं, लेकिन ऐसा किरदार वे ‘सात खून माफ’ में अभिनीत कर चुकी हैं। यह दोहराव उनकी राह में बाधा बन सकता है। साथ ही वे कुणाल कोहली की फिल्म में भी हीरोइन बनी हैं। यदि मधुर यह समझौते कर सकते हैं तो प्रियंका के साथ पुराने संबंध काम आ सकते हैं।


कैटरीना कैफ : स्टार कलाकार

webdunia

IFM

कैटरीना कैफ को इसलिए लिया जा सकता है क्योंकि वे स्टार हैं। फिल्म सिर्फ नायिका के इर्दगिर्द घूमती है इसलिए हीरोइन की स्टार वैल्यू बहुत महत्वपूर्ण है। ‘राजनीति’ के जरिये वे साबित कर चुकी हैं कि अच्छे निर्देशक का साथ मिले तो वे एक्टिंग भी कर सकती हैं। फिर भी ‘हीरोइन’ का जो पात्र है उसमें मँझी हुई एक्ट्रेस की जरूरत है और यहाँ पर कैटरीना की सीमाएँ हैं। विदेशी लुक भी उनके लिए बाधा बन सकता है।


दीपिका पादुकोण : चौंका सकता है यह नाम

webdunia

IFM

दीपिका पादुकोण का नाम चर्चा में नहीं है, लेकिन मधुर दीपिका की लोकप्रियता को देख उन्हें भी ‘हीरोइन’ बना सकते हैं। पहले भी मधुर ने उन हीरोइनों को अपनी फिल्मों में लिया है जिनकी बतौर अभिनेत्री कोई खास इमेज नहीं थी। मधुर की फिल्मों में काम कर उन पर ‘अभिनेत्री’ का लेबल लगा। इसके अलावा रानी मुखर्जी और कंगना जैसी नायिकाओं के नाम पर भी मधुर विचार कर सकते हैं।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi