Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मल्टीप्लेक्स में दिखाई देगा ‘देव डी’

हमें फॉलो करें मल्टीप्लेक्स में दिखाई देगा ‘देव डी’
IFM
आखिरकार यूटीवी और मल्टीप्लेक्स वालों के बीच समझौता हो ही गया और ‘देव डी’ अब सिंगल स्क्रीन के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में ‍भी दिखाई देगी। इसके पहले भी कई बार फिल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स मालिकों के फिल्म के मुनाफे की हिस्सेदारी को लेकर विवाद होता आया है और अंत में दोनों समझौते के लिए राजी हो जाते हैं क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। ‘टशन’ फिल्म भी मल्टीप्लेक्स में शुक्रवार की बजाय एक-दो दिन बाद प्रदर्शित हुई थी।

गौरतलब है कि यूटीवी और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच समझौता हुआ था कि पहले सप्ताह के कलेक्शन में से मल्टीप्लेक्स वाले यूटीवी को 45 प्रतिशत देंगे, लेकिन अचानक उन्होंने इसे 43 प्रतिशत कर दिया।

यह बात ‘देव डी’ के निर्माताओं को पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म को मल्टीप्लेक्स में न लगाने का फैसला किया था। साथ ही यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने यह भी निर्णय किया था कि यदि उनकी शर्तें नहीं मानी जाती हैं तो वे ‘दिल्ली 6’ को भी मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित नहीं करेंगे। यूटीवी ने सभी निर्माताओं और वितरकों से अपील भी की थी कि वे एकजुट होकर मल्टीप्लेक्स वालों का मुकाबला करें।
फिल्म इंडस्ट्री के एक विशेषज्ञ के अनुसार मल्टीप्लेक्स वालों की दादागिरी बढ़ती जा रही है। वे अब पहले सप्ताह में 40 प्रतिशत से भी कम हिस्सा निर्माता को देने की सोच रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक मल्टीप्लेक्स वाले अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, इस वजह से वे निर्माता को देने वाले हिस्से में कटौती कर रहे हैं। लेकिन वे दाम घटाने के लिए तैयार नहीं है। यदि महँगी टिकट दर कम कर दी जाए तो सिनेमाघर में आने वाले दर्शकों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi