Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकप्रियता के मामले में अमिताभ बच्चन सबसे आगे

हमें फॉलो करें लोकप्रियता के मामले में अमिताभ बच्चन सबसे आगे
, गुरुवार, 12 दिसंबर 2013 (14:13 IST)
किसी भी कलाकार की लोकप्रियता को मापने के लिए ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स की संख्या एक पैमाना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डिजिटल सर्विसेस नेटवर्क ने ‘टू द न्यूज’ ने सोशल मीडिया एनेलिटकल रिपोर्ट जारी की है। इस बॉलीवुड ट्विटर इण्डेक्स से कई चौंकाने वाली बातें पता चली हैं। मसलन लोकप्रियता के मामले में शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे अभिनेताओं से इस उम्र में भी बिग बी आगे हैं।

बॉलीवुड ट्विटर इण्डेक्स के बारे में टू द न्यू के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत जौहर बताते हैं ‘भारतीय दर्शक मूवी स्टार्स को भगवान जैसा पूजते हैं। सोशल मीडिया ने उनके फैंस को ऐसा मंच मुहैया करवाया जिससे वे न केवल अपने स्टार्स की कई बातें जान जाते हैं बल्कि उनसे सीधे संवाद करने का अवसर भी उन्हें मिलता है। जो सितारे ट्विटर पर एक्टिव हैं उन्होंने अपनी लोकप्रियता में काफी इजाफा किया है।‘ यह अध्ययन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा अक्टोबर 2013 तक किए गए आखिरी 100 ट्वीट्स को ध्यान में रखकर किया गया है।

PR


फॉलोअर्स की संख्या की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन लोकप्रियता के मामले में अभी भी शहंशाह हैं। उनके बाद शाहरुख, सलमान और आमिर का नंबर आता है। टॉप टेन में तीन अभिनेत्रियां, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर का नाम आता है। प्रियंका सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। सोनम कपूर का टॉप टेन में होना आश्चर्य वाली बात है।

एक और आश्चर्यजनक बात यह है कि आमिर खान ने पिछले दो माह में दो लाख नए फॉलोअर्स जोड़े हैं, जबकि वर्ष 2013 में उन्होंने यूके के प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरॉन और सचिन तेंडुलकर के रियटायरमेंट से जुड़ी इक्का-दुक्का ट्वीट की हैं।

कौन है ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव... अगले पेज पर..


webdunia
PR

बिग बी सिर्फ लोकप्रियता के मामले में ही नहीं वरन्‍ट्वीट करने में भी सबसे आगे हैं। यदि प्रतिदिन ट्वीट करने की बात की जाए तो उनका औसत बैठता है 27.5, दूसरे नंबर पर 8.08 ट्वीट के औसत के साथ प्रियंका चोपड़ा हैं, लेकिन अमिताभ और प्रियंका में बहुत बड़ा अंतर है। इसके बाद शाहरुख खान, सोनम कपूर और माधुरी दीक्षित का नंबर आता है।

पिछले एक वर्ष में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके बढ़े... अगले पेज पर..

webdunia

PR

webdunia
PR

यकीन नहीं होता है, लेकिन ये सच है। पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो माधुरी दीक्षित नेने के फॉलोअर्स की संख्या 151 प्रतिशत बढ़ी है। इसके बावजूद टॉप टेन में अब तक उनका नाम नहीं है। इसके बाद अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर और शाहरुख खान का नाम आता है।

सलमान-दीपिका सहित ट्वीट के जरिये क्या कहते हैं फिल्म स्टार्स... अगले पेज पर...

webdunia

WD

webdunia
PR

फिल्म स्टार्स द्वारा की गई सारी ट्वीट्स की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 27 प्रतिशत ट्वीट्स फिल्म प्रमोशन के बारे में होती है। यानी ये स्टार्स अपने लाभ का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं। फैंस का भी ध्यान रखते हैं इसलिए 24 प्रतिशत ट्वीट्स फैंस के साथ बातचीत के दौरान होती है। अपने निजी क्षण को भी वे फैंस से बांटते हुए 23 प्रतिशत ट्वीट्स इस बारे में करते हैं। 9 प्रतिशत ट्वीट्स उन ब्रांड्स की होती है जिनके वे विज्ञापन करते हैं। प्रेरणा देने वाले वाक्यों का प्रतिशत सात है। किसी मुद्दे पर विचार व्यक्त करते हुए जो ट्वीट होती है उसका प्रतिशत मात्र 6 है। वही ‘सोशल काज़’ को लेकर की गई ट्वीट मात्र चार प्रतिशत होती हैं।

webdunia
WD


हर कलाकार का मिजात अलग होता है। सलमान सबसे ज्यादा अपने फैंस से बात करते हैं। सोनम कपूर की आधी से ज्यादा ट्वीट्स ब्रांड प्रमोशन के बारे में होती हैं। दीपिका पादुकोण और शाहित कपूर अपनी फिल्मों के बारे में बात करना ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी 60 प्रतिशत ट्वीट्स अपनी फिल्मों से संबंधित होती हैं।

महिला सेलिब्रिटी की तुलना में पुरुष सेलिब्रिटी अपने फैंस से डेढ़ गुना ज्यादा इंटरेक्ट करते हैं। फीमेल सेलिब्रिटीस अपने ब्रांड का प्रमोशन मेल सेलिब्रिटीज की तुलना में तीन गुना ज्यादा करती हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi