Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान का दम

हमें फॉलो करें सलमान का दम

समय ताम्रकर

IFM
किसी ने तो क्या खुद सलमान खान ने भी नहीं सोचा था कि वे एक दिन टीवी शो का संचालन करेंगे।

अमिताभ और शाहरुख ने छोटे परदे पर भी अपना राज स्थापित कर लिया, लेकिन खान ब्रिगेड के इस सदस्य ने टीवी से दूरी बनाए रखी। वे बड़े परदे पर बड़े कारनामे करते रहे। उन्हें टीवी में कोई रुचि नहीं थी।

स्टार प्लस पर बड़े सितारों का दबदबा है और उनसे मुकाबला करने के लिए सोनी ने सलमान को उतारा है। आम आदमी के बीच सलमान बेहद लोकप्रिय हैं।

सलमान कब, क्या कर गुजर जाएँ ये उन्हें भी नहीं मालूम। उनका सारा मामला मूड पर टिका रहता है और आएदिन वे सल्लूगीरी करते नजर आते हैं। जब ‘दस का दम’ टीवी शो का प्रस्ताव मिला तो वे हाँ कर बैठे। सलमान ने इसे चुनौती के रूप में लिया है और 6 जून को बंद मुट्ठी खुलेगी।

सलमान इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उन्हें इस शो में पहले से लिखे गए संवाद नहीं मिलेंगे। यहाँ पर दर्शकों को सलमान, सलमान के रूप में नजर आएँगे, किसी चरित्र के रूप में नहीं।

इन कार्यक्रमों के जरिये संचालन कर रहे व्यक्ति के बौद्धिक स्तर का पता चंद सेकंड्‍स में चल जाता है। उसे हाजिर-जवाब होना पड़ता है, क्योंकि उसका पाला विभिन्न क्षेत्रों से आए हर उम्र के लोगों से पड़ता है।

सलमान और उनके इर्दगिर्द जमा लोगों का कहना है कि सलमान वैसे नहीं हैं, जैसी क‍ि उनकी इमेज मीडिया ने बनाई हुई है। वे अपनी छवि के विपरीत बेहद सौम्य और सुलझे हुए इनसान हैं। सलमान के पास अपनी छवि सँवारने का बढि़या अवसर है।

किसी भी फिल्म के लिए हीरो आरंभिक भीड़ जुटा सकता है। उसके बाद उसका चलना या न चलना कथा और पटकथा पर निर्भर करता है। यही सिद्धांत टीवी धारावाहिकों या शो पर भी लागू होता है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की सफलता में अमिताभ और शाहरुख का हाथ होने के अलावा उसका फार्मेट भी जिम्मेदार था।

‘क्या आप पाँचवीं पास से तेज हैं?’ को शाहरुख भी नहीं बचा पाए, क्योंकि लोगों को कार्यक्रम की रूपरेखा पसंद नहीं आई। उसमें पूछे जाने वाले प्रश्नों का दायरा सीमित है। प्रश्न बेहद किताबी किस्म के हैं।

‘क्या आप पाँचवीं पास से तेज हैं?’ की नाकामयाबी ने सलमान को संभलने का अवसर दे दिया है। वे इस कार्यक्रम के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। यदि यह कार्यक्रम सफल हो जाता है तो सलमान की स्टार वैल्यू बढ़ जाएगी, क्योंकि शाहरुख का कार्यक्रम अपेक्षानुरूप सफलता हासिल नहीं कर पाया है। ‘दस का दम’ साबित करेगा कि सलमान में कितना दम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi