Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिद पर अड़े सो हांफने लगे आमिर खान

हमें फॉलो करें जिद पर अड़े सो हांफने लगे आमिर खान
यह तकनीक अब उपलब्‍ध है जिसके चलते किसी इंसान को मोटा दिखाया जा सकता है। 'पा' में तो अमिताभ बच्चन का ऐसा हुलिया बदल दिया गया था कि लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये अमिताभ बच्चन हैं। पर कुछ कलाकार ऐसे हैं जो अपने रोल के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। 

 
आमिर खान को ही लीजिए। शरीर के साथ वे ऐसे खेलते हैं मानो खिलौना हो। 'गजनी' के लिए उन्होंने एट पैक एब्स बनाए तो ‍थ्री इडियट्स के लिए दुबले-पतले हो गए। यह आसान बात नहीं है। मेहनत, अनुशासन और लगन की जरूरत पड़ती है। वरना कई लोग वर्षों से वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं और सफलता उनके हाथ नहीं लग रही है। 
'दंगल' में आमिर खान पहलवान बने हैं। 25 से तो 55 वर्ष की उम्र का इसमें उन्हें दिखाया जाएगा। इसके लिए आमिर अपने शरीर में कई परिवर्तन कर रहे हैं। 25 की उम्र में वे फिट नजर आएंगे। पहलवानों जैसा उनका शरीर होगा। 55 की उम्र में उनका वजन बढ़ा हुआ दिखाई देगा। वे थुलथुले और मोटे नजर आएंगे। 
 
'दंगल' के लिए पहले आमिर 55 वर्ष वाले किरदार की शूटिंग करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाना शुरू किया है। चूंकि आमिर खान शाकाहारी हैं इसलिए सेव पपड़ी और समोसे खाकर वजन बढ़ा रहे हैं। आमतौर पर आमिर अपना वजन 68 किलो रखते हैं, लेकिन इस समय उनका वजन 95 किलो हो गया है। 27 किलो ज्यादा वजन उनके घुटने उठा रहे हैं। हृदय को ज्यादा काम करना पड़ रहा है। जूतों के फीते बांधते हैं तो तोंद आड़े आ जाती है। अब उनकी गति धीमी हो गई है। वे हांफने लगे हैं। 
 
आमिर ने वजन बढ़ाने के मामले में किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ली क्योंकि उनका मानना है कि डॉक्टर तो इसके लिए मना ही करेगा। आमिर के इस कारनामे ने उनके परिवार वालों को चिंतित कर दिया है। मां और पत्नी का मानना है कि स्वास्थ्य के साथ यह खिलवाड़ ठीक नहीं है। पर रोल में डूबने वाले आमिर भला सुनते कहां है? मोटे व्यक्ति की भूमिका निभाने के बाद आमिर अपना वजन कम करेंगे। फिर वे युवा किरदार वाले हिस्से की शूटिंग करेंगे। 
 
एक एक्टर का शरीर ही उसकी दुकान होता है, लेकिन आमिर इस उम्र में अपने शरीर के साथ अति ही कर रहे हैं। दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन भी ऐसा ही करते हैं। यही वजह है कि वे इतना असरदायक अभिनय कर पाते हैं।
 
'दंगल' हरियाणा के एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है जिसने बेटियों को पहलवान बनाया। बेटियों ने नाम कमाया और उन लोगों के गाल पर तमाचा जमाया जो बेटियों को बोझ मानते हैं। 'दंगल' अगले वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी। इंतजार लंबा है, लेकिन आमिर की फिल्मों के इंतजार का फल अक्सर मीठा ही होता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi