Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2.0 के लिए अक्षय कुमार नहीं थे पहली पसंद... इन 6 स्टार्स ने ठुकराया अक्षय वाला रोल

हमें फॉलो करें 2.0 के लिए अक्षय कुमार नहीं थे पहली पसंद... इन 6 स्टार्स ने ठुकराया अक्षय वाला रोल
पिछले कुछ दिनों से फिल्म '2.0' चर्चा में है जो 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'रोबोट' की कहानी को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म में दक्षिण भारत के मेगास्टार रजनीकांत हैं। फिल्म का बजट 360 करोड़ रुपये है। फिल्म के वीएफएक्स पर खूब पैसा खर्च किया जा रहा है। फिल्म के क्लाइमैक्स पर ही बीस करोड़ रुपये की रकम खर्च की जाएगी। इतनी रकम में तो दो से तीन छोटे बजट की फिल्में बन सकती हैं। इतनी बड़ी फिल्म की लागत वसूलना आसान बात नहीं है। रजनीकांत दक्षिण भारत में भले ही राज करते हों, लेकिन हिंदी भाषी क्षेत्र में उनकी पकड़ इतनी मजबूत नहीं है। इसलिए अक्षय कुमार को फिल्म से जोड़ा गया है ताकि हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा हो। कहने वाले कह रह हैं कि अक्षय कुमार ने 45 करोड़ रुपये फीस ली है। अक्षय कुमार के किरदार का नाम डॉक्टर रिचर्ड है और वे इस भूमिका के लिए पहली पसंद नहीं थे। अक्षय के पहले 6 कलाकारों से बात की गई थी, लेकिन सभी ने मना कर दिया। 
 
कमल हासन 
webdunia
फिल्म के निर्देशक शंकर चाहते थे कि कमल हासन इस रोल को निभाए। दक्षिण भारत में कमल हासन और रजनीकांत की प्रतिस्पर्धा जगजाहिर है। कमल हासन अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार हैं, लेकिन लोकप्रियता के मामले में उनसे कम प्रतिभाशाली रजनीकांत कहीं आगे हैं। शायद इस बात का कमल को मलाल है। वे रजनीकांत के सामने खलनायक बनने का साहस नहीं जुटा पाए। 

आमिर खान और विक्रम 
webdunia
इसके बाद बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान से बात की गई। आमिर ने भी इस रोल के लिए मना कर दिया। वे 'दंगल' में व्यस्त थे और इस रोल को नहीं करना चाहते थे। आमिर के बाद दक्षिण भारत के कलाकार विक्रम से बात की गई, लेकिन उन्होंने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया। 

अर्नाल्ड श्वार्जनेगर 
जब भारतीय कलाकारों की ना सुन कर निर्देशक शंकर परेशान हो गए तो उन्होंने हॉलीवुड सितारे अर्नाल्ड श्वार्जनेगर से बात की। अर्नाल्ड राजी तो हो गए, लेकिन उन्होंने इतनी रकम मांग ली कि उन्हें साइन करने का इरादा छोड़ दिया गया। एक बार फिर भारतीय कलाकारों से संपर्क किया गया। शंकर का झुकाव बॉलीवुड स्टार्स की ओर था। 

रितिक रोशन 
webdunia
रितिक रोशन से बात की गई, लेकिन रितिक ने सोचा कि मैं तो खुद सुपरहीरो सीरिज की फिल्में करता हूं, खलनायक कैसे बनूंगा। खलनायक बनने का जोखिम उठाना उन्हें रास नहीं आया। 

नील नितिन मुकेश 
webdunia
इसके बाद नील नितिन मुकेश के नाम पर विचार किया गया। नील की तो बांछे खिल गई, लेकिन फिर लगा कि वे रजनीकांत के मुकाबले कहीं नहीं ठहर पाएंगे इसलिए नील के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। 

अक्षय कुमार 
webdunia
हताश और परेशान शंकर ने अक्षय कुमार के आगे फिल्म का ऑफर रखा। अक्षय तुरंत राजी हो गए। वैसे भी अक्षय तेजी से काम करते हैं और उन्हें इस फिल्म में अभिनय करने पर कोई ऐतराज नहीं है। अक्षय के फिल्म से जुड़ने पर फिल्म के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। कौन जाने गब्बर, मोगेम्बो या शाकाल जैसा अक्षय का किरदार डॉ. रिचर्ड भी लोकप्रिय हो जाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ए वेडनसडे: आम आदमी की कहानी को हुए 9 साल