Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस पर बेबी क्यों रही कमजोर?- 5 कारण

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर बेबी क्यों रही कमजोर?- 5 कारण

समय ताम्रकर

, गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015 (18:40 IST)
बेबी की फिल्म समीक्षकों ने तारीफ की। ज्यादातर दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आई। अच्छी फिल्म होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेबी लड़खड़ा गई। ज्यादा से ज्यादा फिल्म अपनी लागत वसूल लेगी, लेकिन उम्मीद तो सुपरहिट की थी। चर्चा करते हैं उन पांच कारणों की जिनके कारण यह बेबी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहा। 
 
फिल्म का नाम
बेबी नाम फिल्म का बहुत बड़ा माइनस पाइंट रहा। भले ही यह फिल्म में एक ग्रुप का नाम था, लेकिन ग्रुप का नाम कुछ और भी रखा जा सकता था जिससे आभास होता कि यह ‍एक थ्रिलर मूवी है। इस नाम के कारण गंभीर किस्म की फिल्म को पसंद करने वाले दर्शक दूर रहे तो चालू फिल्म समझ कर टिकट खरीदने वाले भी नाराज हो गए। किसी भी फिल्म के लिए उसका शीर्षक बेहद अहम होता है, लेकिन बेबी के निर्माताओं ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। 

बजट कर गया गड़बड़
webdunia
बजट एक बार फिर फेल हो गया। यदि आप ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिसमें वो लटके-झटके नहीं हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए जरूरी होते हैं तो आपको फिल्म का बजट नियंत्रण में रखना होता है। बेबी में कॉमेडी, रोमांस, आइटम सांग्स जैसे तत्व नदारद थे। इस वजह से कई दर्शक टिकट ही नहीं खरीदते। लिहाजा फिल्म का बजट कम रखा जाना था। इसे सत्तर करोड़ रुपये में बनाया गया। यदि फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये के आसपास होता तो फिल्म हिट हो जाती। 

अक्षय कुमार की फीकी चमक
webdunia
बेबी के बजट का बहुत बड़ा हिस्सा अक्षय कुमार के पारिश्रमिक के रूप में चुकाया गया। कहा जाता है कि उन्होंने 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच लिए और इससे फिल्म का बजट गड़बड़ा गया। अच्छी फिल्म करने की खातिर अक्सर सुपरस्टार्स अपने मेहनताने में कटौती कर देते हैं, लेकिन अक्की इस मामले में कोई समझौता नहीं करते। यदि उन्होंने पूरी रकम वसूली है तो उनके नाम पर फिल्म कामयाब होना थी। वे तो फिल्म को अच्छी शुरुआत भी नहीं दिला सके। दरअसल अक्षय ने पिछले दिनों कुछ खराब फिल्में कर ली हैं जिसके कारण अब उनकी फिल्मों को बढ़िया शुरुआत नहीं मिल पा रही है, जबकि बॉलीवुड में शुरुआत के तीन दिन का बिजनेस अति महत्वपूर्ण है। कई खराब फिल्में अच्छी शुरुआत के कारण ही कामयाब हो गई। अक्षय की चमक फीकी पड़ रही है। 

दमदार नहीं रहा प्रचार
webdunia

बेबी के पहले ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी, लेकिन बाद में यह उत्सुकता लोगों में कायम नहीं रह पाई। बेबी के मेकर्स अतिआत्मविश्वास के शिकार हो गए। उन्होंने टीवी शो में फिल्म का प्रचार नहीं किया। उन्हें लगा कि ज्यादा प्रचार करना हानिकारक साबित होगा। साथ ही वे फिल्म के बारे में दर्शकों को ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए। फिल्म के प्रचार के लिए कोई गाना भी नहीं बनाया गया था। अंतिम समय में ईशा गुप्ता पर फिल्माए गए गाने को जोड़ गरमाहट लाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 

नामी हीरोइन का अभाव
webdunia
फिल्म में नामी हीरोइन का अभाव भी खला। फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार थे, लेकिन अक्षय कुमार को छोड़ नामी स्टार नहीं था। तापसी पन्नू और मधुरिमा तुली ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं। यदि फिल्म में नामी हीरोइन होती तो निश्चित रूप से फिल्म को इसका फायदा मिलता। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi