Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्स ऑफिस पर तूफान के पहले की खामोशी

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर तूफान के पहले की खामोशी
बॉक्स ऑफिस पर खामोशी छाई हुई है। सिनेमाघरों में चहल-पहल बहुत कम हो गई है। नई फिल्में दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। इस सप्ताह रिलीज हुई गुड्डू रंगीला, सेकंड हैंड हसबैंड और टर्मिनेटर 5 के कलेक्शन बहुत कम है। 'एबीसीडी 2' जैसी हिट फिल्म को गिने-चुने दर्शक देख रहे हैं। दस जुलाई वाला सप्ताह भी खामोशी से गुजरने वाला है। बाहुबली और आई लव न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों से खास उम्मीद नहीं है। 

 
17 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है। सुपरस्टार सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होगी और सिनेमाघरों की रौनक लौट आएगी। हाउसफुल के बोर्ड नजर आएंगे। टिकटों के लिए मारामारी होगी। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है इसलिए उम्मीद को पंख लग गए हैं। 
ईद और सलमान का वैसे भी खास रिश्ता है। वांटेड, बॉडीगार्ड, दबंग, किक जैसी फिल्में ईद पर ही प्रदर्शित होकर कामयाब हुई हैं। सवाल हिट या फ्लॉप का नहीं है क्योंकि यह तय है कि फिल्म सुपरहिट होगी। सवाल ये है कि कितना बिजनेस यह‍‍ फिल्म करेगी? दो सौ, ढाई सौ या तीन सौ करोड़? इस बात पर फिल्म ट्रेड में बहस हो रही है। 
 
दर्शकों के साथ-साथ सिनेमाघर वाले भी 17 बजरंगी भाईजान का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर छाई खामोशी इशारा कर रही है कि जोरदार तूफान आएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi