Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैप्पी न्यू ईयर : हिट है या फ्लॉप?

हमें फॉलो करें हैप्पी न्यू ईयर : हिट है या फ्लॉप?
, बुधवार, 26 नवंबर 2014 (16:16 IST)
ज्यादातर लोग मानते हैं कि कोई फिल्म सौ या दो सौ करोड़ क्लब में शामिल है तो वह हिट है, जबकि ऐसा नहीं है। फिल्म की लागत और उसके व्यवसाय के अनुपात के आधार पर ही फिल्म सफल या असफल रहती है। बीस करोड़ की लागत से बनी फिल्म अस्सी करोड़ रुपये का व्यवसाय कर भी सुपरहिट है, भले ही वह सौ करोड़ क्लब में शामिल नहीं है। वही सलमान खान की फिल्म 'जय हो' सवा सौ करोड़ रुपये के व्यवसाय के बावजूद असफल रहती है क्योंकि इसकी लागत ज्यादा थी। 
हैप्पी न्यू ईयर ने लगभग 205 करोड़ का व्यवसाय भारत से किया है। विदेश में भी फिल्म अच्छा व्यवसाय करने में सफल रही है, लेकिन फिल्म की लागत करीब 160 करोड़ रुपये है। फिल्म की लागत को देखते हुए इसका व्यवसाय अपेक्षा से कम है। 
 
फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार हैं। शाहरुख ने फिल्म की जमकर पब्लिसिटी की। दिवाली की छुट्टियों के समय यह रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म ने आय का नया कीर्तिमान बनाया। लेकिन फिल्म का व्यवसाय धीरे-धीरे घट गया।
 
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म के निर्माता को फिल्म से मुनाफा हुआ है। लेकिन इतना फिल्म इतने भी फायदे में नहीं रही है कि फिल्म को हिट करार दिया जाए। दो सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के बावजूद फिल्म की सफलता औसत है। फिल्म ने शाहरुख की प्रतिष्ठा के अनुरूप बिजनेस नहीं किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

हैप्पी न्यू ईयर आपको कैसी लगी?