Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांच फिल्मों के नाम रहेगा ये शुक्रवार

हमें फॉलो करें पांच फिल्मों के नाम रहेगा ये शुक्रवार
क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है और ऐसे में मनोरंजन के लिए दर्शकों ने सिनेमाघर जाना बहुत कम कर दिया है। परीक्षाएं भी चल रही हैं। इन बातों का सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रहा है। निर्माताओं ने फिल्म रिलीज करने से अपने हाथ खींच लिए हैं। सिनेमाघर वालों को फिल्में दिखाना है। कुछ फिल्मों को जबरदस्ती चलाया जा रहा है। छोटे-मोटे निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं। 
20 मार्च वाले शुक्रवार को पांच फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। 'हंटर' को थोड़ा वजनदार इसलिए माना जा सकता है कि इसके निर्माता अनुराग कश्यप हैं। उन्होंने सेक्सी फिल्म बनाई है। सेंसर ने बड़ी मुश्किल से इसे पास किया है। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जो दिन-रात सेक्स में डूबा रहता है। एडल्ट कॉमेडी को अनुराग ने किस तरह बनाया है यह देखना दिलचस्प रहेगा। सेक्स का लेबल चस्पा होने के कारण सिंगल स्क्रीन में इसे अच्‍छे दर्शक मिल सकते हैं। दूसरी ओर अनुराग कश्यप के कारण मल्टीप्लेक्स में भी इस फिल्म को भाव मिल सकता है। 

 
दोज़ख- इन सर्च ऑफ हैवेन को कई फिल्म समारोहों में सराहा गया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसको सफलता मिलना अत्यंत मुश्किल है। इस फिल्म में एक भी ऐसा कलाकार नहीं है जिसे दर्शक जानते हो। नाम भी कठिन है। प्रचार भी नहीं के बराबर है। चुनिंदा शहरों के चुनिंदा मल्टीप्लेक्सेस में इसे रिलीज किया जाएगा। 
 
दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड का प्रचार खूब किया गया है, लेकिन नामी कलाकार न होने के कारण इस फिल्म की राह भी कठिन लग रही है। 
 
हंटर के अलावा एक और सेक्सी फिल्म लगने वाली है। नाम है 'बैचलर ऑफ लव बीए फेल'। बीए पास से प्रेरणा लेकर नाम रखा गया है। देखना ये है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पास होती है या फेल। 'मोहिनी - द हीरोइन' नामक डब फिल्म भी रिलीज होने वाली है। 
 
टिकट खिड़की पर सूनापन जारी है। 'दम लगाके हईशा' और 'एनएच 10' ही थोड़ी भीड़ जमा कर रही है। अन्य फिल्मों के हाल बेहाल है। कुल मिलाकर व्यवसाय की दृष्टि से बॉलीवुड में फिलहाल ग्रहण लगा हुआ है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi