Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आई लव न्यूयॉर्क से कंगना को क्यों है नफरत?

हमें फॉलो करें आई लव न्यूयॉर्क से कंगना को क्यों है नफरत?

समय ताम्रकर

कंगना रनौट की पुरजोर कोशिश के बावजूद 'आई लव न्यूयॉर्क' 10 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। कंगना ने फिल्म की निर्माता कंपनी टी-सीरिज को नोटिस भेजा है जहां से बताया गया कि उन्होंने फिल्म के राइट्स बेच दिए हैं और अब रिलीज रोकना उनके हाथ में नहीं है। 

 
गौरतलब है कि यह फिल्म लगभग दो-तीन वर्ष से डिब्बाबंद है। राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यह फिल्म विभिन्न कारणों से रिलीज नहीं हो पाई। एक बड़ा कारण यह भी रहा कि फिल्म के हीरो सनी देओल की स्टार वैल्यू अब पहले जैसी नहीं रही। 

 
इसी बीच 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी सफल फिल्म देकर कंगना की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई। इससे फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई गई। 
कंगना का विरोध इसलिए है कि उनके मुताबिक यह फिल्म ठीक नहीं बनी है। इसमें उनका अभिनय और रोल उस दर्जे का नहीं है जैसा कि वे इन दिनों कर रही हैं। उन्हें डर सता रहा है कि 'आई लव एनवाय' से उनकी इमेज को धक्का पहुंचेगा। 
 
दरअसल कंगना का विरोध ही गलत है। यह फिल्म उन्होंने उस दौर में की थी जब उनकी वो पहचान और इमेज नहीं बनी थी जो आज है। कंगना ने फिल्म के बनते समय कभी विरोध प्रकट नहीं किया। चूंकि अब वे बेहतर स्थिति में हैं इसलिए फिल्म को लेकर शर्मिंन्दगी महसूस कर रही हैं। 
 
कंगना को फिल्म में काम करने का पारिश्रमिक भी मिला है इसलिए उन्हें फिल्म की रिलीज को रोकने का कोई हक नहीं है। यदि फिल्म ठीक नहीं बनी है तो क्या वे अपना पारिश्रमिक लौटाने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज में देरी होने के कारण पहले ही घाटे का सौदा बन चुकी है। संभव है कि रिलीज होने पर कुछ घाटा कम हो जाए। इसके लिए तो कंगना को रिलीज में सहयोग करना चाहिए। 
webdunia
फिल्म को प्रदर्शित होने से रोकने का यह कोई पहला प्रयास नहीं है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। श्रीदेवी जब हिंदी फिल्म की चोटी की नायिका बन गईं तब दक्षिण भारतीय निर्माताओं ने उनके द्वारा अभिनीत 'बी' और 'सी' ग्रेड फिल्मों को हिंदी में डब कर रिलीज कर फायदा उठाया। श्रीदेवी ने अपनी सितारा हैसियत के चलते कुछ फिल्मों का प्रदर्शन रूकवा दिया, लेकिन कुछ फिल्में प्रदर्शित हो ही गईं। ये फिल्में श्रीदेवी ने अपने संघर्ष के दौरान की थी। 
 
अब तो यू-ट्यूब का दौर है। कंगना भले ही सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रूकवा सकती है, लेकिन यू-ट्यूब पर किसी ने फिल्म अपलोड कर दी तो वे क्या करेंगी। कंगना ने पहले भी कई निरर्थक फिल्में की हैं जो यू-ट्यूब पर उपलब्ध है। क्या वे यू-ट्यूब पर किसी को वो फिल्में देखने से रोक सकती हैं। 
 
विरोध कर कंगना ने फिल्म को सुर्खियों में लाकर अपने आलोचकों को एक अवसर उपलब्ध करा दिया है। बेहतर है कि वे अपनी ऊर्जा अच्छे कामों में खर्च करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi