Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉन, शाहरुख, प्रतिष्ठा और पैसा!

हमें फॉलो करें जॉन, शाहरुख, प्रतिष्ठा और पैसा!

समय ताम्रकर

जॉन अब्राहम की ‍आगामी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' का ट्रेलर चर्चाओं में है और पसंद किया जा रहा है। जॉन नपे तुले शब्दों में बात करते हैं और चर्चा में बने रहने के लिए किसी भी हद को पार नहीं करते। हाल ही में उन्होंने कहा कि शादियों में नाचना उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं है। ये उनकी प्रतिष्ठा के खिलाफ है। उनके बनाए गए कुछ उसूल हैं जिनका वे पालन करते हैं। 
 
शाहरुख खान का नाम जॉन ने नहीं लिया, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने शाहरुख पर हमला बोल दिया है। शाहरुख खान अक्सर शादियों में नाचते हैं और इसके जरिये उन्होंने काफी पैसा कमाया है। हालांकि सबकी अपनी-अपनी पसंद है और अपना-अपना काम करने का तरीका, लेकिन शाहरुख के इस कदम की उनकी ही बिरादरी के लोगों ने, यानी कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने आलोचना की थी, जिनमें ऋषि कपूर भी शामिल थे। 
 
दरअसल शाहरुख खान ने कुछ रेखाएं मिटा दीं और उनके बाद आए कलाकारों ने भी शाहरुख का अनुसरण किया। शाहरुख ने सिर्फ फिल्मों से ही पैसा नहीं बनाया बल्कि नए रास्ते भी दिखाए। कहा जाता है कि वे शादियों में शामिल होने का पैसा लेते हैं। नाचने-गाने का अलग। शाहरुख को इसमें कोई बुराई नजर नहीं आई क्योंकि वे किसी की जेब तो नहीं काट रहे थे, लेकिन बॉलीवुड के कलाकारों का मानना है कि इससे उनके पेशे की गरिमा कम होती है। 
शादी में नाचने को बुरी बात मानने वाले खुद जॉन अब्राहम एक क्रीम का विज्ञापन करते हैं जो मर्दों की चमड़ी को बेहतर बनाती है। कई लोग इसके भी खिलाफ हैं। कंगना ने एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से इसीलिए इंकार कर दिया था क्योंकि वे इस बात को अच्छी तरह जानती हैं कि किसी भी क्रीम को लगाकर रंग गोरा नहीं किया जा सकता। साथ ही वे इसे रंगभेदी मानती हैं और अपने प्रशंसकों को गुमराह नहीं करना चाहती। 
 
वक्त के दौर के मुताबिक भी नैतिकता के नियम और मानदंड बदलते रहते हैं। दिलीप कुमार के जमाने में विज्ञापन करना बुरी बात माना जाता था। दिलीप कुमार या राज कपूर या देव आनंद चाहते तो विज्ञापन कर पैसा कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने कभी यह काम नहीं किया। वे अपने प्रशंसकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते थे। 
 
आज विज्ञापन करना बुरी बात नहीं माना जाता है। अब तो सितारे यह भी नहीं देखते कि जिस प्रोडक्ट का वे विज्ञापन कर रहे हैं वो अच्छा भी है या नहीं। उन्हें पैसे कमाने से मतलब है। फिलहाल जॉन सहित कुछ लोग शादी में नाचने-गाने को बुरा मान रहे हैं, भविष्य में इसे कोई बुरा नहीं माने। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi