Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिलिए 'पीकू' के अजीबोगरीब पात्रों से

हमें फॉलो करें मिलिए 'पीकू' के अजीबोगरीब पात्रों से
फिल्म विक्की डोनर के निर्देशक सुजीत सरकार की फिल्म पीकू का ट्रेलर रिलीज किया गया। वह अपनी अनोखी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म पीकू, इसके पात्रों के सनकीपन और उन कलाकरों, जिन्होंने ये पात्र निभाए हैं, के बारे में कहते हैं - 
पीकू - यह किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है। पीकू बड़े शहर की सिंपल, खुले और मजबूत विचारों वाली कामकाजी लड़की है। वह पेशे से आर्किटेक्ट है और दिल्ली में अपनी शर्तों पर रहती है, परंतु फिर भी वह जमीन से जुड़ी हुई है। उसके लिए परिवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह अपने पिता की देखभाल में कोई कमी नही रखती। पीकू जिम्मेदारियों से भागती नहीं है। फिल्म उतार-चढ़ाव से भरपूर है और पीकू की रोजमर्रा जिंदगी में उसके पिता के साथ होने से आने वाली समस्याओं को उभारती है। जब मैं और जूही फिल्म की स्क्रिप्ट पर बातचीत कर रहे थे तब से ही मुझे पता था कि दीपिका ही पीकू हैं और उनसे ज्यादा बेहतर इसे कोई भी नहीं निभा सकता।   
 
बाबा - भास्कर बैनर्जी सेवानिवृत्त हो चुके हैं और अपना ज्यादातर समय उम्र संबंधी मुद्दों के बारे में सोचते हुए बिताते हैं। वह जिद्दी और नाटकीय हैं और उनकी अपनी समस्याएं हैं। उनकी पसंद-नापसंद बिल्कुल अलग हैं और अपनी विचारधाराओं को बदलना उनके लिए नामुमकिन है। उन्हें सामाजिक जीवन पसंद नहीं है। बाबा, फिल्मों में आमतौर पर होने वाले हीरो जैसे नहीं हैं परंतु फिल्म उनकी घरेलू जिंदगी के इर्दगिर्द घुमती है। अमिताभ बच्चन सिनेमा की महान हस्ती हैं और उन्हें सनकी भास्कर बैनर्जी की भूमिका निभाते देखना बेहद खास और प्रभावशाली था। वह सेट पर बच्चे की तरह होते हैं और नए प्रयोगों के लिए तैयार रहते हैं। दर्शक उन्हें इस भूमिका में देखने पर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। 
 
राना - राना, बैनर्जी परिवार का हिस्सा नही है परंतु वह बैनर्जी परिवार में चलने वाली गतिविधियों में उलझा रहता है। वह एक टैक्सी सर्विस का मालिक है और उसकी खुद की भी बहुत सी समस्याएं हैं। बैनर्जी परिवार की समस्याओं में उलझने से राना की परेशानियां बढ़ गई हैं और इससे फिल्म में मजाकिया मोड़ आते हैं। राना का किरदार निभाने के लिए हमें ऐसे अभिनेता की जरुरत थी जो बंधा हुआ हो परंतु फिर भी कॉमेडी पैदा कर पाए। इरफान न केवल भारत के बेहद अच्छे अभिनेताओं में से एक हैं बल्कि उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। हमने स्क्रिप्ट पर काम शुरू करने के पहले ही इरफान से इस भूमिका के बारे में बात की थी और मैंने उन्हें बता दिया था कि मैं आपके लिए कुछ लिख रहा हूं।  
 
पीकू पिता और बेटी के बीच की उतार-चढ़ावों से भरी कहानी है जिसे दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने इरफान खान के साथ निभाया है। पीकू की एक और खासिय सुजीत सरकार, रॉनी लाहिरी और जुही चतुर्वेदी का फिर साथ काम करना है, जिन्होंने विक्की डोनर की स्क्रिप्ट तैयार की थी। 
 
"जुही और रॉनी के साथ फिर से काम करने का मौके ने मुझमें जोश भर दिया। हम एक मजबूत टीम है और काम करते समय बहुत इंजॉय करते हैं।" सुजीत सरकार ने कहा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi