Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोल के लिए कुछ भी करेगा...

हमें फॉलो करें रोल के लिए कुछ भी करेगा...
अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने और उसकी त्वचा में घुसने के लिए कलाकार कुछ भी करने को तैयार हैं। शूटिंग आरंभ होने के महीनों पूर्व तैयारियां शुरू हो जाती है। लुक, भाषा, मैनेरिज्म, बॉडी लैंग्वेज पर बातें होती हैं। यदि किरदार की डिमांड हो तो ये कलाकार स्पोर्ट्स, फाइटिंग तकनीक, पेंटिंग आदि सीखते हैं ताकि वे परफेक्ट लगे। नई चीजों को सीखने के लिए वे समय खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आइए बात करते हैं जिन्होंने इन दिनों अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए क्या-क्या किया। 
 
सलमान खान
* फिल्म : प्रेम रतन धन पायो 
* क्या सीखा : बॉक्सिंग और तलवारबाजी
आमतौर पर सलमान खान को रोल के लिए तैयारी करना नापसंद है। सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में वे दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। एक साधारण इंसान की और दूसरी फाइटर की। सलमान को महसूस हुआ कि फाइटर के रोल के लिए उन्हें कुछ सबक सीखने होंगे। बॉक्सिंग और तलवारबाजी उन्होंने सीखी और उसके बाद ही शूटिंग शुरू की। सलमान का यह समर्पण लंबे समय बाद देखने को मिला। 

दीपिका पादुकोण
* फिल्म : बाजीराव मस्तानी 
* क्या सीखा : घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखी
webdunia
दीपिका पादुकोण उन हीरोइनों में से हैं जिन्हें अपने स्टंट्स करना पसंद है। इसके लिए वे मेहनत भी करती हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए उन्होंने अपनी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने तलवारबाजी और घुड़सवारी का प्रशिक्षण लिया। भारतीय मार्शल आर्ट कलारिपयट्टू भी दीपिका ने सीखा। एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उन्होंने कभी इतनी मेहनत अपने किसी भी रोल के लिए नहीं की। शूटिंग के साथ-साथ उनका प्रशिक्षण भी चलता है। 12 से 15 घंटे की शूटिंग और फिर प्रशिक्षण ने उन्हें थका दिया, लेकिन इससे उनके चेहरे की मुस्कान कम नहीं हुई है। 

शाहिद कपूर
* फिल्म : शानदार 
* क्या सीखा : घुड़सवारी 
webdunia
विकास बहल की फिल्म में शाहिद कपूर घुड़सवारी करते दिखाई देंगे। शूटिंग के पहले उन्होंने घुड़सवारी के कुछ महत्वपूर्ण सबक सीखे। हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे रॉकी नामक घोड़े पर बैठे हैं। वे लिखते हैं- रॉकी और मैं एक-दूसरे को समझ चुके हैं, शानदार... 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
* फिल्म : ब्रदर्स 
* क्या सीखा : मिक्स मार्शल आर्ट्स
webdunia
सिद्धार्थ मल्होत्रा समझ चुके हैं कि बॉलीवुड में यदि लंबी पारी खेलना है तो मेहनत करना होगी। 'ब्रदर्स' नामक फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने अथक परिश्रम किया है। इस फिल्म में वे पहलवान की भूमिका में है और इसके लिए उन्होंने मिक्सड मार्शल आर्ट्स सीखा है। सिद्धार्थ बताते हैं कि मिक्सड मार्शल आर्ट मैंने फिल्म के लिए सीखा है लेकिन इसका अभ्यास मैं फिट रहने के लिए जारी रखूंगा। 

आदित्य रॉय कपूर
* फिल्म : फितूर 
* क्या सीखा : स्केचिंग
webdunia
फितूर में आदित्य रॉय कपूर एक आर्टिस्ट के रोल में हैं। इसके लिए उन्होंने स्केचिंग (रेखांकन) की कला सीखी है। वे जानते हैं कि इसके लिए प्रेक्टिस की जरूरत है, लिहाजा उन्होंने अपने लिविंग रूम में कैटरीना कैफ की एक बड़ी सी तस्वीर लगा रखी है और रोजाना वे कैटरीना के चेहरे का स्केच बनाते हैं। उन्हें यह आर्ट इतना पसंद आया है कि वे इसे जारी रखेंगे। अब वे लैंडस्केप स्केचिंग भी करने लगे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi