Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान पर लगा है 200 करोड़ रुपये का दांव!

हमें फॉलो करें सलमान पर लगा है 200 करोड़ रुपये का दांव!
सलमान खान का स्टार पॉवर दर्शकों को सिनेमाघर में खींच कर लाता है और जिससे बॉलीवुड को जबरदस्त आमदनी होती है। पिछले कुछ वर्षों में उनका सितारा बुलंदी पर है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस सितारे के हर कदम पर बॉलीवुड की निगाह है। सलमान जब अस्वस्थ हुए तो सभी चिंतित हो गए, लेकिन सलमान ने अपने स्तर पर बीमारी से लड़ाई लड़ी और अपने काम में स्वास्थ्य को आड़े नहीं आने दिया। 
 
6 मई को लेकर बॉलीवुड में चिंता व्याप्त है क्योंकि इस दिन सलमान के हिट एंड रन केस का फैसला आने वाला है। सलमान के परिवार वाले इसको लेकर चिंतित तो है ही, लेकिन बॉलीवुड सहित सलमान के करोड़ों फैंस भी इस फैसले का इंतजार सांस थामे कर रहे हैं। 
बॉलीवुड में सलमान पर लगभग दो सौ करोड़ रुपये का दांव लगा हुआ है। इस समय सलमान 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रहे हैं जो क्रमश: ईद और दिवाली पर रिलीज होंगी। इन फिल्मों की लागत ही कम से कम 150 से 175 करोड़ रुपये के आसपास होगी। 
 
बजरंगी भाईजान में सलमान खान का पैसा भी लगा हुआ है और यदि फैसला उनके खिलाफ जाता है तो सलमान की इस फिल्म का शेड्यूल गड़बड़ा सकता है। सलमान भी इस बात को जानते हैं इसलिए उन्होंने फिल्म का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है, लेकिन कुछ शूटिंग बाकी है। 
 
प्रेम रतन धन पायो का बहुत सारा काम बाकी है और राजश्री प्रोडक्शन्स वाले भी अदालत के फैसले को लेकर दिल थामे बैठे हुए हैं। 
 
सलमान को पता है कि अदालत का फैसला उनके खिलाफ भी जा सकता है, इसलिए उन्होंने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग आरंभ ही नहीं की। इनमें करण जौहर की शुद्धि, यशराज फिल्म्स की सुल्तान और बोनी कपूर की नो एंट्री में एंट्री शामिल है। इन फिल्मों की तैयारी और साइनिंग अमाउंट सहित 25 से 50 करोड़ रुपये खर्च हो गए होंगे। 
 
ज्यादातर लोगों का मानना है कि अदालत का फैसला सलमान के खिलाफ जा सकता है, लेकिन सलमान के पास अपील करने का एक अवसर रहेगा। सलमान को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्माता अब अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे। सलमान के साथ पूरे बॉलीवुड के लिए 6 मई का फैसला बेहद महतवपूर्ण है क्योंकि वे बॉलीवुड के कमाऊ सितारे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi