Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा 'सिंह इज़ ब्लिंग' का?

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा 'सिंह इज़ ब्लिंग' का?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप 5 स्टार्स में से एक हैं। कुछ वर्ष पहले उनकी फिल्मों ने सफलता का डंका पीट दिया था, लेकिन अब हालात जुदा है। उनकी फिल्मों के कलेक्शन सौ करोड़ रुपये तक ही नहीं जा पा रहे हैं। ज्यादा दूर नहीं जाते हुए इस वर्ष प्रदर्शित अक्षय की फिल्मों की बात की जाए तो इन फिल्मों की सफलता बेहद मामूली रही।
बेबी, गब्बर इज़ बैक और ब्रदर्स के बॉक्स ऑफिस आंकड़े उम्मीद से बहुत ही कम रहे। वितरकों को घाटा भी हुआ। इसी दौरान युवा सितारे तेजी से उभर कर सामने आ गए और इनकी फिल्में ही सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई।
 
अक्षय की जो स्टार वैल्यू है उसके मुताबिक उनकी फिल्मों को कम से कम डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा तो पार करना ही चाहिए। भले ही अक्षय इस बात को नहीं स्वीकारें, लेकिन चिंतित वे जरूर होंगे।
 
इन दिनों अक्षय की फिल्मों को वैसी ओपनिंग नहीं मिल रही है जैसी कि कुछ साल पहले मिला करती थी। दो अक्टूबर को उनकी फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' प्रदर्शित हो रही है। दो अक्टूबर को छुट्टी का लाभ फिल्म को मिलेगा, लेकिन 'सिंह इज़ ब्लिंग' फिलहाल खास माहौल नहीं बना पाई है। फिल्म में अक्षय के सिवाय कोई प्रमुख आकर्षण नहीं है। हीरोइन एमी जैक्सन को अधिकांश लोग पहचानते नहीं हैं। फिल्म के गीत भी हिट नहीं हुए हैं।
 
फिल्म को निर्देशित प्रभुदेवा ने किया है। प्रभुदेवा मसाला फिल्म बनाने में माहिर हैं। वांटेड, राउडी राठौर जैसी सफल फिल्म उन्होंने निर्देशित की है, लेकिन उनकी पिछली कुछ हिंदी फिल्में वैसी सफलता हासिल नहीं कर पाई। 'एक्शन जैक्सन' तो बुरी तरह पिटी। इसके बावजूद उनकी काबिलियत पर फिल्म ट्रेड को पूरा भरोसा है।
 
फिल्म से जुड़े लोग फिल्म की रिपोर्ट बेहतरीन बता रहे हैं और उनका मानना है कि इस फिल्म में वे सारे मसाले हैं जिसके बूते पर यह फिल्म बेहतरीन सफलता हासिल कर सकती है। अक्षय का सरदार वाला लुक फिल्म को उत्तर भारत में अच्‍छी सफलता दिला सकता है।
 
कुल मिलाकर 'सिंह इज़ ब्लिंग' का जो माहौल है उसे देख कहा जा सकता है कि फिल्म का सफर कठिन है। फिल्म ओपनिंग जरूर अच्छी कर सकती है, लेकिन वीकडेज़ पर यह कैसा व्यवहार करती है इस पर सारा गणित टिका हुआ है। क्या अक्षय की यह फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पार करेगी? कुछ ‍ही दिनों में जवाब मिल जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi