Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनम कपूर को गंभीरता से क्यों नहीं लिया जाता?

हमें फॉलो करें सोनम कपूर को गंभीरता से क्यों नहीं लिया जाता?
, गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (15:05 IST)
खूबसूरत अदाकारा सोनम कपूर को लगता है कि एक कलाकार के तौर पर दर्शक उन्‍हें गंभीरता से नहीं लेते हैं। स्‍क्रीन पर उनकी बचकाना हरकतों और ग्‍लैमर को देखकर लोग उनकी अभिनय प्रतिभा पर ध्‍यान नहीं देते।
 
सोनम के अनुसार, ''लोग अक्‍सर यह भूल जाते हैं कि मैं संजीदा अभिनय भी कर सकती हूं। मुझे गंभीरता से न लेने की वजह शायद मेरा बचकाना स्‍वभाव व ड्रेसिंग सेंस है। इन दोनों चीज़ों के कारण मेरी अभिनय प्रतिभा दर्शकों को कम प्रतीत होती है, लेकिन चाहकर भी मैं इन दोनों बातों को बदल नहीं सकती।''

खूबसूरत में चल पाएगा सोनम का जादू?
 
मुझे क्या करना चाहिए? 
अपनी हर बात साफ-साफ कह देने के कारण सोनम कई बार चर्चाओं में आई हैं। उनका कहना है कि अपनी स्‍पष्‍टवादिता पर उन्‍हें गर्व है और इंडस्‍ट्री में उनके कुछ हमउम्र कलाकारों के विपरीत वे बातों को छुपाने में यकीन नहीं रखतीं। सोनम के अनुसार, ''मैं हमेशा अपने दिल की बात कहती हूं। अपने दिल की बात छुपाकर कुछ ओर दिखावा करना बुरी बात है। इंडस्‍ट्री में कई लोग ऐसा करते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। जिन निर्देशकों के साथ मैंने काम किया है, उन सभी का कहना है कि इंडस्‍ट्री में मुझे अपनी प्रतिभा के मु‍काबले कम आंका जाता है। मुझे समझ नहीं आता कि इससे बचने के लिए मुझे क्‍या करना चाहिए।''
 
नटखट और अजीब हैं सोनम
'रांझणा' और 'भाग मिल्‍खा भाग' में अपने अभिनय के लिए सोनम को काफी सराहना मिली। अब सोनम हृषिकेश मुखर्जी की जानी-मानी कॉमेडी मूवी 'खूबसूरत' का रीमेक लेकर आ रही हैं। मूल फिल्‍म में अभिनेत्री रेखा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी। फिल्‍म में सोनम का किरदार एक अजीब और नटखट किस्‍म की फिजिशयन का है। इस बारे में सोनम का कहना है कि चूंकि वे निजी जीवन में भी शैतानियां करना पसंद करती हैं, इसलिए यह भूमिका उनके व्‍यक्‍तित्‍व से काफी हद तक मिलती-जुलती है। 'खूबसूरत' में सोनम के अपोजिट पाकिस्‍तानी अभिनेता फवाद खान हैं, जो बॉलीवुड में अपना डैब्‍यू करने जा रहे हैं। इससे पहले फवाद को भारतीय टीवी पर 'जिंदगी गुलज़ार है' नामक सीरियल में देखा जा चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi