Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा तमाशा का?

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा तमाशा का?
रणबीर कपूर इस समय घबराए हुए हैं क्योंकि उनकी पिछली तीन फिल्में रॉय, बेशरम और बॉम्बे वेलवेट न केवल बुरी तरह असफल रही बल्कि उनके द्वारा इन फिल्मों को करने के निर्णय की आलोचना भी हुई। तेजी से आगे बढ़ते हुए रणबीर इन तीन फिल्मों के कारण वरुण धवन और रणवीर सिंह जैसे सितारों से पिछड़ गए हैं। वे अच्छे कलाकार हैं और अभी भी उनमें संभावनाएं हैं ये बात उनके पक्ष में हैं। 
 
27 नवम्बर को रणबीर की 'तमाशा' प्रदर्शित हो रही है जिसे इम्तियाज अली ने बनाया है। इम्तियाज और रणबीर इसके पहले 'रॉकस्टार' में साथ काम कर चुके हैं। 'रॉकस्टार' बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। दीपिका के साथ रणबीर की पिछली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' न केवल सुपरहिट रही थी बल्कि रणबीर के करियर की सर्वाधिक सफल फिल्म भी है। 
इम्तियाज-रणबीर-दीपिका की 'तमाशा' से सभी को उम्मीद है। हालांकि रणबीर की पिछली फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म का अब तक खास माहौल नहीं बन पाया है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है और रहमान के गाने धीरे-धीरे लोकप्रिय होते हैं। 
 
'तमाशा' को युवाओं का समर्थन मिलना जरूरी है और दीपिका की मौजूदगी फिल्म को अच्छी ओपनिंग दिला सकती है, लेकिन 'तमाशा' का काम केवल अच्छी ओपनिंग से नहीं चलेगा। फिल्म को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी यह कामयाब कहलाएगी। फिल्म का बजट लगभग सौ करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह एक महंगी फिल्म है। 
 
'तमाशा' से दो सप्ताह पूर्व 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कई लोगों ने देखा है और एक बड़ी फिल्म के बाद दूसरी बड़ी फिल्म को खास दर्शक नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में तमाशा के लिए मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं। 
 
फिलहाल 'तमाशा' के पक्ष में वैसी लहर नहीं देखने को मिल रही है। शायद ट्रेलर दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता नहीं जगा पाया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 'तमाशा' का सफर बॉक्स ऑफिस पर आसान नहीं है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi