Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मीडिया पर टूटते सितारे

हमें फॉलो करें मीडिया पर टूटते सितारे
- चंद्रकांत शिंदे

IFM
बॉलीवुड के कलाकार मीडिया को अपनी बपौती समझते हैं और उन्हें लगता है कि मीडिया हमेशा उनके बारे में अच्छी बातें ही लिखे। वह चाहते हैं कि उनके ब्रेक-अप, शादी के मामलों में मीडिया दखलंदाजी न करे। वह उनका निजी मामला है। जबकि फायदा होता देख वह अपने निजी मामले से भी मीडिया को अवगत कराते हैं।

अक्षय कुमार ने भी हाल में मीडिया के प्रति अपना गुस्सा खुलेआम व्यक्त कर यही किया। अक्षय कुमार की ताजा फिल्म 'कम्बख्त इश्क' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। फिल्म को समीक्षकों ने भी बुरी तरह लताड़ा। नाराज अक्षय कुमार ने टीवी कैमरे के सामने ही मीडिया को भला-बुरा कहा।

उन्होंने कहा, 'फिल्म को अच्छा-बुरा कहने का या उसकी मेकिंग पर बात करने का फिल्म समीक्षकों को अधिकार नहीं है। समीक्षकों को फिल्म के बारे में क्या पता होता है? वह फिल्म देखते है, बनाते नहीं इसलिए उन्हें किसी भी फिल्म की बुराई करने का अधिकार नहीं है। फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है यह फिल्म बनाने वाले ही जानते हैं।' फिल्म के बारे में सुभाष घई या अन्य कोई फिल्म निर्माता कुछ कमेंट करे तो बात समझ में आती है क्योंकि वह खुद फिल्में बनाते हैं।

हालाँकि वे यह भूल रहे हैं कि उनकी कुछ फिल्मों की इन्हीं समीक्षकों ने जमकर तारीफ भी की थी तब भी वह फिल्म नहीं बनाते थे। दरअसल, अक्षय हालिया असफलताओं से बौखलाए हुए हैं। अक्षय की तरह बॉलीवुड के कई कलाकार मीडिया के साथ बात न करने का फैसला करते हैं और जब जरूरत होती है उस वक्त पिछली बातें भुलाकर बातें करते हैं।

webdunia
IFM
अमिताभ का नाम इसमें सबसे ऊपर लिया जा सकता है। अमिताभ और मीडिया का रिश्ता हमेशा विवादों से भरा रहा है। बोफोर्स मामले में नाम आने पर अमिताभ ने पत्रकारों से बात करना बंद कर दिया था। उनके फिल्म के सेट पर रिपोटर्स आर नॉट अलाउड के बोर्ड भी लगाए जाते थे।

इसी अमिताभ ने बुरे वक्त में मीडिया से दोस्ती कर ली थी, लेकिन अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के दिन उन्होंने पत्रकारों से दूरी बना ली। किसी भी पत्रकार को अंदर आने की इजाजत नहीं दी। इस बारे में मीडिया में खबरें आने पर कुछ दिनों बाद अमिताभ खुद चल कर अखबारों के दफ्तरों में गए और अपना पक्ष रखने लगे। अभी पिछले दिनों ही किसी अखबार ने उनके पर्यावरण संरक्षण मुद्दे पर उँगली उठाई थी। अमिताभ इससे इतने खफा हो गए कि उन्होंने अखबार ही बंद करने की सलाह दे दी।

कहा जाता है कि मीडिया से विवाद की शुरुआत धर्मेंद्र ने की थी। जब उन्हें जरूरत थी तब उन्होंने पत्रकारों को अपने बेडरूम तक आने दिया था। जब पत्रकारों ने उसमें से कुछ बातों को सार्वजनिक किया तो उन्हें गुस्सा आया और पत्रकार पर उन्होंने हाथ तक उठाया। धर्मेंद्र की तरह सनी भी गुस्सैल हैं। डिंपल के साथ उनके प्रेम-प्रकरण के दौरान डिंपल के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने पत्रकार को थप्पड़ दे मारा था।

आमिर खान भी जरूरत पड़ने पर मीडिया के साथ दोस्ती करते हैं। जब वह किरण राव से पंचगनी में दूसरी शादी कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने मीडिया को बंगले के अंदर झाँकने तक नहीं दिया था। 'लगान' के वक्त भी आमिर ने सेट पर मीडिया को आने नहीं दिया था। वही आमिर अब पिछले कुछ समय से बार-बार मीडिया के सामने आ रहे हैं और हर उस सवाल का जवाब दे रहे हैं जो पूछे जाते हैं।

webdunia
IFM
नायिकाओं में रेखा भी मीडिया पर भड़कने में काफी आगे रही हैं। उन्होंने सबसे कह रखा था कि अमिताभ के बारे में उनसे सवाल न पूछें, लेकिन अमिताभ का अप्रत्यक्ष जिक्र वह खुद कर देती थी क्योंकि वही छपता था। प्रीति जिंटा ने भी पिछले दिनों उनके ब्रेकअप की खबर के बाद खबर छापने वाले पत्रकार पर रोष जताया था, लेकिन उसने कुछ दिन बाद ही नेस के साथ ब्रेकअप की बात स्वीकार की और पत्रकारों को बताया कि वह गलत आदमी के साथ जुड़ गई थी।

कई बार कलाकार ही पत्रकारों को अंदर की खबरें देते हैं और यह भी कहते हैं कि इसे न छापें लेकिन उनका खबर देने का मकसद खबर छापना ही होता है। एक उत्पाद के विज्ञापन के प्रमोशन के लिए मलाइका ने एक पत्रकार को फोन कर अरबाज के साथ तलाक की झूठी बात कही। खबर छपने पर मलाइका मुकर गईं।

करीना कपूर ने भी शाहिद के साथ रिश्ते को खुलेआम स्वीकारा था और हमेशा उसके बारे में बातें करती थी। आज जब वह सैफ के साथ रह रही है तब भी उनका वही रवैया है।

दरअसल, नई फिल्म के प्रमोशन के वक्त नायक-नायिका के प्यार के रिश्तों की खबरें प्रचारक द्वारा मीडिया तक पहुँचाई जाती है जिसका बाद में कलाकार खंडन करते रहते हैं। अब जल्द ही शाहिद-प्रियंका की 'कमीने' आ रही है तो मीडिया में शाहिद-प्रियंका के प्यार के गॉसिप फैलाए जा रहे हैं। शाहिद और प्रियंका इसका खंडन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह अफवाह मीडिया ने फैलाई है।

मीडिया को जरूरत के वक्त नजदीक करने वाले बॉलीवुड के कलाकार उनके खिलाफ जरा सा भी कुछ सच छापा जाए तो गुस्साते हैं और मीडिया को खरी-खोटी सुनाते हैं। यह कभी खत्म न होने वाला सिलसिला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi