Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन से 11 सवाल

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन से 11 सवाल
PR


उम्र के इस पड़ाव पर ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ जैसी फिल्म करने की वजह?
कोई खास नहीं है। जिस तरह का चरित्र लिखा गया है उसे उसी तरह से निभाने की कोशिश मैं करता हूँ। मैं एक कलाकार हूँ। जो ऑफर मेरे सामने आते हैं उनमें से पसंदीदा चुनकर मैं करता हूँ। फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ को मुझसे रामगोपाल वर्मा ने मिलवाया था। उनके पास यह विषय था, जो मुझे अच्छा लगा। एक कलाकार की हैसियत से मुझे हर चुनौती को स्वीकार करने और हर तरह के चरित्र को निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह भी सच है कि लंबे समय से मैंने इस तरह के संवाद कम बोले हैं और एक्शन भी कम किया है। ज्यादातर फिल्मों में सोबर किस्म के किरदार ही मैंने पिछले दिनों निभाए हैं। इस फिल्म का किरदार, संवाद, एक्शन, डांस सब कुछ अलग है।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आप एंग्रीयंग मैन बने हैं, जिस इमेज को आपने अ‍पने अभिनय से सत्तर के दशक में लोकप्रिय बनाया?
ऐसा ना कहें। मुझसे पहले काफी कलाकार इस तरह के किरदार निभा चुके थे। जैसे सुनील दत्त ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में निभाया था।

किस तरह का किरदार है आपका?
मैं एक बुजुर्ग हिटमैन बना हूँ, जो कई वर्षों से मुंबई छोड़कर पेरिस में रह रहा है। एक काम के सिलसिले में वह मुंबई आता है और उसके साथ कई तरह की घटनाएँ घटती हैं। इस तेज गति वाली फिल्म में दर्शक मुझे स्टाइलिश अवतार में देख सकेंगे।

webdunia
PR


फिल्म के एक्शन और संगीत के बारे में क्या कहेंगे?
फिल्म के तमाम एक्शन सीन बेहतरीन हैं। संगीत भी अच्छा है। फिल्म में तीन मैंने गाए हैं। इसके अलावा मेरी पुरानी फिल्मों के कुछ हिट गीत भी हैं।

इन दिनों संवादों और गानों में गालियाँ होना आम बात हो गई है। आप इस बारे में क्या कहेंगे?
मैं निजी स्तर पर इस तरह के गंदे संवादों और गीतों के खिलाफ हूँ। मेरी परवरिश जैसी है, उसमें मैं यह सब नहीं कर सकता। हमारी फिल्म में कहीं कोई गाली नहीं है।

निर्देशक पुरी जगन्नाथ के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
पुरी तेलुगु में कई सफल फिल्म बना चुके हैं। मैंने उनकी फिल्म ‘पोखरी’ (जिस पर हिंदी में वांटेड बनी) देखी है। वे तेज गति से काम करने में विश्वास रखते हैं और बेहतरीन निर्देशक हैं। योजना बनाकर उस पर अमल करते हैं। हमने ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ मात्र डेढ़ महीने में पूरी कर ली।

एबी कॉर्प की कोई नई योजना?
एक नई फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसमें मैं और अभिषेक साथ काम करेंगे।

webdunia
PR


दूसरी मराठी फिल्म बनाने की योजना है?
हम तो क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देते रहते हैं। मराठी में हमने ‘विहिर’ बनाई जिसे कई पुरस्कार मिले। दूसरी फिल्म भी जल्दी शुरू करेंगे। इसके अलावा तमिल और तेलुगु में भी फिल्में हमने बनाई हैं।

‘पॉवर’‍ फिल्म का क्या हुआ?
मुझे नहीं मालूम कि फिल्म की स्थिति क्या है। मैंने कुछ दिनों की शूटिंग जरूर की थी।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में क्या नया करने वाले हैं?
ये तो आप शो देखकर ही पता लगा सकेंगे, वैसे मैं चाहता हूँ कि दर्शक ज्यादा से ज्यादा धन इस शो के जरिये कमाएँ।

इन दिनों कई फिल्मों के रिमेक बन रहे हैं। आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?
इसमें कोई बुराई नहीं है, जिसे जो पसंद आए वो कर सकता है, लेकिन मैं मौलिकता में विश्वास रखता हूँ।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi