Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्मों को प्रमोट करना जरूरी है : अमिताभ

हमें फॉलो करें फिल्मों को प्रमोट करना जरूरी है : अमिताभ
IFM
‘सरकार राज’ से अमिताभ को विशेष लगाव है क्योंकि इसमें उनका परिवार मौजूद हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ कई शहरों में घूम रहे हैं। रविवार, 22 जून को अमिताभ इंदौर आए। प्रशंसकों से मिलने के बाद उन्होंने एक पत्रकार-वार्ता में हिस्सा लिया। सूट पहने और चश्मा लगाए अमिताभ ने ज्यादातर प्रश्नों के छोटे और सटीक जवाब दिए। पेश है चुनिंदा प्रश्न :

आप महानायक है, दुनिया भर में लोकप्रिय है, इसके आगे आप और कहाँ जाना चाहते हैं?
यह गलतफहमी है कि मैं महानायक हूँ। मैं एक साधारण अभिनेता हूँ।

पहले आप फिल्म का प्रचार-प्रसार बिलकुल भी नहीं करते थे, इसके बावजूद फिल्में हिट होती थीं। अब आप शहर-दर-शहर फिल्मों का प्रचार कर रहे हैं। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है?
यह दौर मार्केटिंग का है। हर फिल्म का प्रचार जोर-शोर से किया जाता है। फिल्म को प्रमोट करना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं भी करता हूँ।

शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दिनों कहा था कि आप एक साधारण नायक है, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
मैं उनकी बातों से सहमत हूँ।

शाहरुख और आपके बीच क्या विवाद है?
हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। हम एक ही परिवार (फिल्म उद्योग) के सदस्य हैं।

आपने उत्तर प्रदेश का प्रचार समाजवादी पार्टी की वजह से किया या उत्तर प्रदेश से लगाव के कारण?
बेशक उत्तर प्रदेश से लगाव के कारण। मेरी वहाँ सात पुश्तें हुई हैं और उसी मिट्टी में समाई हैं।

‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा’ में किसका हुक्म चलता है?
गुड्डी (जया बच्चन) का।

महँगाई से जनता त्रस्त है। आप एक अभिनेता होने के नाते इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?
न मैं प्रधानमंत्री हूँ और न ही वित्त मंत्री। यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi