Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डैड के साथ कोई मतभेद नहीं : अभिषेक बच्चन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने कहा है कि उनके अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ उनके कोई मतभेद नहीं हैं और उन दोनों के बीच अच्छी समझ है। 
 
अभिषेक 21 अगस्त को रिलीज होने वाली कॉमेडी-ड्रामा 'ऑल इज वेल' में नजर आएंगे जिसमें ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक उनके माता-पिता की भूमिका में हैं। फिल्म एक ऐसे बाप-बेटे की कहानी है जिनके बीच मतभेद है और बातचीत बंद है। इसी को लेकर अपने निजी जीवन पर चर्चा करते हुए अभिषेक ने कहा कि उनके पिता अभिषेक को अपनी बात रखने का भरपूर मौका देते हैं। 
"बहुत ही कम मुद्दे ऐसे होते हैं जिन पर मैं और डैड अलग राय रखते हों। अगर ऐसा होता भी है तो हम उन्हें बातचीत कर सुलझा लेते हैं।" अभिषेक बताते हैं। 
 
अभिषेक आगे कहते हैं, "अगर ऐसा कोई मुद्दा होता है जिस पर मेरी राय अलग है तो वह (अमिताभ बच्चन) मेरा पक्ष और तर्क समझने की कोशिश करते हैं। अगर उन्हें सही लगता है तो वह मेरी बात मान भी लेते हैं।" 
 
'ऑल इज़ वेल' के निर्देशक उमेश शुक्ला हैं जिन्होंने ओह माय गॉड बनाई थी। फिल्म 'ऑल इज़ वेल' में दो पीढ़ियों के बीच के झगड़े को दिखाया गया है। दोनों एक रोड ट्रिप के दौरान एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। 
 
अभिषेक फिल्म में ऐसे बेटे हैं जिनके अपने पिता से मतभेद हैं। अभिषेक बताते हैं कि उनके परिवार ने हमेशा उन्हें उत्साहित किया कि वह पारिवारिक मामलों में अपनी राय दें। "सबसे खास चीज है संवाद। जब मैं बड़ा हो रहा था, तब मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे परिवार के साथ बैठ कर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया। अगर परिवार में कोई बड़ा फैसला होना होता तब भी बच्चों से सलाह ली जाती थी।"  
 
अभिषेक ने कहा कि वह मां जया बच्चन के बेहद करीब हैं। "फिल्म 'ऑल इज़ वेल' में मां-बेटे का रिश्ता बिल्कुल असली है। मैं अपनी मां के बहुत करीब हूं और डैड मेरे दोस्त जैसे हैं। मां के साथ रिश्ता दोस्त जैसा नहीं बल्कि सम्मान का है। एक मां और बेटे का रिश्ता बहुत खास होता है। वे बिना बोले भी एक-दूसरे से बहुत कुछ कह देते हैं। फिल्म में मेरा ऐसा ही रिश्ता मेरी मां का किरदार निभा रहीं सुप्रिया पाठक से है जहां बहुत कम कहते हुए भी वह मेरे मन की बात समझ लेती हैं।" 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi