sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दृश्यम से 150 करोड़ के बिजनेस की आशा नहीं है : अजय देवगन

Advertiesment
हमें फॉलो करें दृश्यम
अजय देवगन कहते हैं कि उन्हें विश्वास है कि दृश्यम का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा होगा परंतु उन्हें नहीं लगता कि फिल्म 150 रूपए कमा लेगी। दृश्यम रहस्य पर आधारित फिल्म है। गोवा की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अजय, श्रेया सरन और तब्बु की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी। 
 
"मुझे यकीन है दृश्यम अच्छा प्रदर्शन करेगी। आजकल फिल्म का प्रदर्शन दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है। हम आशा नहीं कर रहे हैं कि फिल्म 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन करे लेगी। यह एक छोटे बजट में बनी हुए फिल्म है और इसकी लागत निकल जाए वही बहुत होगा। अगर फिल्म का बजट ज्यादा हो तब मुश्किल आती है।"  

 
असुरक्षा की भावना नहीं
अजय के अनुसार, एक सफल कलाकार पर इस बात का प्रेशर होता है कि उसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करें। "एक स्टार पर यह दबाव होता है कि उसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कम से कम एक निश्चित कलेक्शन तो करें ही परंतु एक कलाकार के तौर पर जिस दिन मुझे स्क्रिप्ट मिलती है, मेरे लिए बॉक्स ऑफिस परिणाम की चिंता तब खत्म हो जाती है। जब आपको पता हो कि फिल्म इतनी अच्छी है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया अच्छी ही होगी आपमें किसी प्रकार की असुरक्षा की भावना नहीं रह जाती।" 
 
बहुत दिनों से ऐसे रोल की थी प्रतीक्षा
काफी लंबे समय बाद अजय एक गंभीर रोल में नजर आएंगे। अजय के अनुसार उन्होंने ऐसे रोल की प्रतीक्षा थी। "मैं ऐसे रोल के इंतजार में था। इसमें करने को बहुत कुछ था। बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं जख्म, कंपनी, गंगाजल, ओमकारा जैसी फिल्में क्यों नहीं कर रहा हूं। अब उनकी शिकायत दूर होगी। दृश्यम बहुत अच्छी फिल्म है। सभी को इसे देखना चाहिए।" 
 
दिलवाले और अजय
काजोल की फिल्म दिलवाले को लेकर दर्शकों में जो उत्सुकता है उससे अजय बहुत खुश हैं। इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है और उसी दौरान अजय भी वहां पहुंचे। शाहरुख के साथ एक ही मेज पर बैठे नजर आए अजय की तस्वीर वायरल हुई। अजय बताते हैं "मैं बुल्गारिया में अपनी फिल्म 'शिवाय' के लिए रूका हुआ था। रोहित शेट्टी की टीम भी वहां शूटिंग कर रही थी। हमारी मीटिंग प्लान नहीं थी। सभी लोग अचानक मुझसे मिलने आ गए।" 
 
काजोल के साथ फिल्म करूंगा
दिलवाले में शाहरुख खान, काजोल, वरूण धवन, कृति सेनन, जॉनी लीवर, कबीर बेदी और अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। ऐसा पहली बार होगा जब काजोल रोहित के साथ पहली बार काम करेंगी। ये पूछा जाने पर कि क्या वह काजोल के साथ काम करना पसंद करेंगे, अजय ने कहा," मैं जरूर करूंगा परंतु अभी ऐसी कोई स्क्रिप्ट हमारे हाथ में नहीं है। जैसे ही सही स्क्रिप्ट हमारे हाथ में आती है, हम साथ जरूर काम करेंगे।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi