‘सिंघम’ के जरिये अजय देवगन एक्शन फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म की सफलता को लेकर वे आश्वस्त हैं और मानते हैं कि अस्सी के दशक में बनने वाली फिल्मों का दौर लौट रहा है।
सिंघम यानी क्या? यह एक संस्कृत शब्द है। बाजीराव का जो चरित्र है वह सिंह जैसा है, इसलिए सिंघम फिल्म का नाम रखा गया है। किस तरह की फिल्म है ये? यह एक हार्ड कोर एक्शन फिल्म है। लंबा समय हो गया था मुझे एक्शन फिल्म करे। एक्शन फिल्म में मेरी यह वापसी है। मुझे अहसास हो रहा है कि वास्तव में जिंदगी एक गोल घेरा है। लोग तो कह रहे हैं कि आपने इस फिल्म में काम करना इसलिए मंजूर किया क्योंकि रोहित शेट्टी से आपकी अच्छी दोस्ती है?बकवास है ये। मैं हमेशा स्क्रिप्ट और चरित्र पर ध्यान देता हूं। मुझे कहानी पसंद आई और तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक बनाते समय जो बदलाव किए गए वो मुझे अच्छे लगे। किस तरह का किरदार है आपका? गांव का रहने वाला है बाजीराव सिंघम। वह एक पुलिस इंसपेक्टर है जिसका तबादला शहर में हो जाता है। शहर के लोगों की सोच और काम करने का तरीका उसे अजीब लगता है। वहां पर जयकांत नामक विलेन से उसे लड़ना है। पुलिस सिस्टम के अंदर रहकर वह अपराध का खात्मा करता है।