यूँ तो शहाना गोस्वामी की पहचान मसाला फिल्मों की लीक से हटकर बनने वाली फिल्मों की अभिनेत्री के रूप में है, लेकिन हाल ही में वे 'रा.वन' जैसी घोर कमर्शियल फिल्म में नजर आईं। फिल्म का जो हुआ सो हुआ, मगर लोगों का ध्यान इस बात पर जरूर गया कि अपने छः साल के करियर में पहली बार शहाना इतनी ग्लैमरस नजर आई हैं।
शहाना अब उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें ऐसे कुछ और रोल ऑफर किए जाएँ, क्योंकि असल जीवन में भी वे वैसे ही कपड़े पहनती हैं जैसे 'रा.वन' में उन्होंने पहने हैं। साथ ही उन्हें डांस का भी शौक है, बल्कि सच तो यह है कि वे ओडिसी की प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं। हाँ, फिल्मी डांस अलग तरह के होते हैं और इसका एहसास भी शहाना को बखूबी हुआ, जब 'रा.वन' में उन्हें शाहरुख और करीना के साथ एक गीत 'क्रिमिनल' में डांस करना पड़ा।
वे बताती हैं कि इस गाने के लिए तैयारी हेतु उन्हें ज्यादा समय नहीं मिला था, इसलिए शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन फिर उन्हें खूब मजा आया। वैसे इस रोल के लिए उन्हें अपना वजन भी घटाना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने जिम का सहारा लिया, क्योंकि डाइटिंग में उन्हें बिलकुल भी यकीन नहीं है!
शहाना ने बचपन से ही अभिनेत्री बनना तय कर रखा था, इसलिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए वे अपने गृहनगर दिल्ली से मुंबई आ गई थीं। अपने अभिनय के सफर की शुरुआत उन्होंने थिएटर से की। फिर नसीरूद्दीन शाह की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'यूँ होता तो क्या होता' में उन्हें पहली बार फिल्म में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें 'हनीमून ट्रैवल्स प्रालि' में बोमन ईरानी की बेटी का संक्षिप्त रोल मिला।
शहाना को पहचान मिली उनकी तीसरी फिल्म 'रॉक ऑन' से, जिसमें उन्होंने अर्जुन रामपाल की पत्नी का रोल किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के क्रिटिक्स अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार मिले। नंदिता दास द्वारा निर्देशित 'फिराक' के लिए भी शहाना को पुरस्कार मिले। 'ब्रेक के बाद' और 'गेम' में भी वे देखी गईं।
अब वे मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' में काम कर रही हैं। साथ ही सलमान रुशदी के विख्यात उपन्यास 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' पर आधारित दीपा मेहता की महत्वाकांक्षी फिल्म को लेकर वे खासी उत्साहित हैं। इसमें वे अमीना की भूमिका कर रही हैं, जो 19 वर्ष की युवती से लेकर 65 वर्ष की प्रौढ़ा तक का सफर तय करती है।
इसके अलावा शहाना ने एक और अंतरराष्ट्रीय फिल्म साइन की है, जिसके लिए अब वे भरतनाट्यम सीख रही हैं। इस चुनौती को वे खूब एंजॉय कर रही हैं। साथ ही वे 'मसाला' और 'हटकर' दोनों तरह की फिल्मों में काम जारी रखना चाहती हैं। उनका मानना है कि रोल हीरोइन का ही हो या लंबा हो, यह जरूरी नहीं। भले ही वह छोटा हो, लेकिन उसमें एक चुनौती होना चाहिए। ऐसी ही चुनौतियों का उन्हें इंतजार है।