जाने-माने निर्देशक सुधीर मिश्रा की पसंदीदा एक्टर चित्रांगदा सिंह आने वाली फिल्म 'जोकर' के आइटम नंबर 'काफिराना' पर थिरकती हुई नजर आएँगी। चित्रांगदा का यह पहला आइटम नंबर होगा और इसी आइटम नंबर को लेकर वे इन दिनों चर्चा में हैं।
PR
कई लोगों को चित्रांगदा में बीते जमाने की सशक्त अभिनेत्री स्मिता पाटिल की झलक नजर आती है और इस वजह से भी लोग उनकी फिल्मों के इंतजार में रहते हैं। इस बार तो वे आइटम नंबर कर रही हैं, सो उनके प्रशंसकों के लिए यह सोने पर सुहागे वाली बात होगी।
फिल्म के निर्देशक शिरीष कुंदर का कहना है कि आइटम नंबर के लिए हम किसी नए और सेंसुअस चेहरे की तलाश में थे। चित्रांगदा में हमें ये दोनों बातें नजर आईं, इसलिए वे इस गाने के लिए हमें परफेक्ट लगीं।
इससे पहले चित्रांगदा ने कोई आइटम नंबर किया भी नहीं है, इसलिए दर्शकों में भी उनके आइटम नंबर को लेकर उत्सुकता होगी। इस गाने को शिरीष की पत्नी फराह खान ने ही कोरियोग्राफ किया है। अब यह आइटम नंबर 'मुन्नी' और 'शीला' की टक्कर का बना है या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन चित्रांगदा आगे भी इसी तरह कुछ नया करके अपने दर्शकों को सरप्राइज देती रहेंगी।
चित्रांगदा ने अपनी शुरुआत 'नॉन-कमर्शियल' फिल्मों से करने के बाद अब कमर्शियल फिल्में भी करना शुरू कर दिया है। सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से चित्रांगदा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद वे 'कल : यसटरडे एंड टुमारो', 'सॉरी भाई', 'बसेरा' और 'ये साली जिंदगी' में नजर आईं।
'देसी बॉयज' उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी। इस साल वे 'आई, मी और मैं' में भी नजर आएँगी। इस फिल्म के अलावा चित्रांगदा के पास कमल हासन की फिल्म 'विश्वारूपम्' का भी ऑफर था लेकिन उन्होंने तारीखों के टकराने की वजह से इस फिल्म को करने से मना कर दिया। दरअसल ये तारीखें वे पहले ही सुधीर मिश्रा की फिल्म के लिए दे चुकी थीं।
वैसे कुछ समय पहले चित्रांगदा का नाम निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ भी जोड़ा गया था। दरअसल सुधीर मिश्रा ही चित्रांगदा को इंडस्ट्री में लाए थे। इसलिए उनके बीच थोड़ी घनिष्ठता है। चित्रांगदा का कहना है कि यदि कोई महिला काम के सिलसिले में किसी से जुड़ती है, तो इसे गलत क्यों माना जाता है! उनके रिलेशन को इतनी हाइप क्यों दी जाती हैं? चित्रांगदा को मीडिया का यह रवैया बड़ा खराब लगता है।
फिल्मों के साथ ही चित्रांगदा अब छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हो गई हैं। वे यूटीवी स्टार्स पर 'सुपरस्टार सेंटा' की प्रस्तोता की भूमिका निभा रही हैं। वैसे इस शो के पहले भी इसी चैनल की ओर से चित्रांगदा को कई ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने सारे ऑफर्स ठुकरा दिए। दरअसल वे कुछ ठोस काम करना चाहती थीं। इस शो के जरिए वे रिश्तों में समस्याओं से गुजर रहे लोगों की मदद करेंगी।
फिल्मों और टीवी शो के साथ ही अब चित्रांगदा को खासे विज्ञापन भी मिल रहे हैं... यानी अब उनका कमाई का वक्त चल रहा है। चित्रांगदा अभी पूरी तरह से स्टार तो नहीं बनी हैं लेकिन उन्हें किसी स्टार से कम भी नहीं माना जा रहा है। चित्रांगदा का कहना है कि मैं स्टार हूं या नहीं, इससे मुझे कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता। मैं तो बस जो भी हो रहा है उसे एन्जॉय कर रही हूं। वैसे काम करने का असली मजा भी इसी में है कि बिना किसी आशा-अपेक्षा के बस उसे करने का, काम को जीने का आनंद लिया जाए...।