दिमाग इस्तेमाल करना है तो फिल्म मत देखो : करीना कपूर
अब तक 'बी टाउन' की नंबर 1 हीरोइन होने का ताज करीना कपूर के पास माना जा रहा है। करीना अपनी चार फिल्मों '3 इडियट्स', 'गोलमाल 3', 'बॉडीगार्ड' और रा.वन की सफलता और उनके 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने की बात अपने हर इंट्रव्यू में दोहरा रही हैं। साथ ही वे यह भी कह रही हैं कि ऐसी और कोई हीरोइन बॉलीवुड में नहीं हैं, जिनकी फिल्मों ने इतना बिजनेस किया हो। माना करीना की पिछली तीन फिल्में सफल रहीं, लेकिन 'द डर्टी पिक्चर' की बॉक्स ऑफिस पर धमाल और विद्या के कमाल के अभिनय ने करीना के सिर से ताज के सरकने की संभावना तो पैदा कर ही दी है। इधर जिस गति से अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और कैटरीना कैफ आगे बढ़ रही हैं, उनसे भी आने वाले समय में करीना को कड़ी टक्कर मिल सकती है। सो, अब वे नंबर 1 पर कब तक बनी रहती हैं, यह देखने वाली बात होगी। करीना का कहना है कि जैसे अब तक उनके साथ अच्छा हुआ है, आगे भी होता रहेगा। उनकी आने वाली फिल्में 'एक मैं और एक तू' तथा 'एजेंट विनोद' के भी बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की आस लगाई जा रही है। इसके अलावा 'हीरोइन' और 'तलाश' जैसी बड़ी फिल्में भी करीना के पास हैं तो करीना नंबर दौड़ में अपने आप को सिक्योर मानकर चल रही हैं।
करीना कहती हैं कि उनके पास फिल्में आईं और उन्होंने उनमें से सर्वश्रेष्ठ को चुन लिया। दर्शक और क्रिटिक्स भले ही करीना की हिट फिल्मों में उन्हें सजावटी गुड़िया मानें, लेकिन वे ऐसा नहीं मानती हैं। वे कहती हैं कि 'बॉडीगार्ड' में मेरा रोल दमदार था। अब सलमान खान की फिल्म है तो उसमें एक्शन सीन होना भी जरूरी है, लेकिन वह फिल्में सिर्फ एक्शन की वजह से भी याद नहीं रखी जाती हैं।करीना रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ काम करना भी बहुत मिस करती हैं। वे कहती हैं कि 'गोलमाल 3' और '3 इडियट्स' में काम करना मेरे करियर का सबसे यादगार अनुभव रहा है। बकौल करीना, इन फिल्मों ने उन्हें पॉजीटिव एनर्जी से भर दिया!अपनी आने वाली फिल्म 'एक मैं और एक तू' के बारे में करीना बताती हैं कि मैंने बहुत समय से कोई इस तरह की फिल्म नहीं की थी, इसलिए इस फिल्म में काम करके मुझे काफी मजा आया। उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्रिटिक्स भी उनकी इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे। करीना कहती हैं कि यह संभव ही नहीं है कि एक फिल्म दर्शक और क्रिटिक्स दोनों को पसंद आए। कभी दर्शक क्रिटिक्स द्वारा पॉंच सितारे देने पर फिल्म को नकार देते हैं तो कभी क्रिटिक्स की आलोचना करने पर भी फिल्म सुपरहिट हो जाती है। इसलिए वे किसी बात से परेशान नहीं होती हैं। वे कहती हैं कि मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना है। जो अपना दिमाग इस्तेमाल करना चाहता है, करीना उसे किताबें पढ़ने की सलाह देती हैं, बजाए फिल्म देखने के। सैफ अली खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'एजेंट विनोद' अपनी शुरुआत से ही चर्चा में है। सैफ की इस फिल्म में करीनों लीड हीरोइन हैं। कहा जा रहा है कि यह जेम्स बांड टाइप की फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में काफी पैसा भी लगा है। करीना बताती हैं कि इन दिनों सैफ की लाइफ 'एजेंट विनोद' के इर्दगिर्द ही घूम रही है, वे इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। यह सैफ और करीना दोनों के लिए अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट की वजह से सैफ और करीना के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री बन गई है। वैसे रीयल लाइफ में भी दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखी जा रही है, पर शादी की डेट के बारे में दोनों पुख्ता तौर पर कुछ कहने से बच रहे हैं।पिछले कई दिनों से करीना लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने दिन में 'रा.वन' का प्रमोशन और रात में 'एक मैं और एक तू' की शूटिंग की है। फिर 'एजेंट विनोद' और 'तलाश' की शूटिंग में व्यस्त हो गईं और अब 'हीरोइन' की शूटिंग चल रही है। टाइट शेड्यूल के चलते करीना परिवार के लिए जैसे-तैसे समय निकाल रही हैं, पर वे जिंदगी में यही सब पाना चाहती थीं। जैसा कि वे कहती हैं, काम करना करीना का पैशन है।