Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहचान बनाना ही अचीवमेंट है - कंगना

सोनी चौधरी

हमें फॉलो करें पहचान बनाना ही अचीवमेंट है - कंगना
FILE
बॉलीवुड की "बेड गर्ल" कंगना राणावत जल्द ही "मिले न मिले हम", "आई लव न्यू ईयर" और "तेज" में नजर आएंगी। इन फिल्मों में कंगना एक नॉर्मल लड़की के किरदार में होगी। दरअसल कंगना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत "गैंगस्टर" और "वो लम्हे" जैसी फिल्मों से की। इन फिल्मों में नेगेटिव रोल होने के कारण कंगना को बेड गर्ल कहा जाने लगा, जबकि वास्तव में वे ऐसी हैं नहीं। कंगना अपने ऊपर लगे इस टैग से उकता गई हैं और इसे बदलना चाहती हैं।

अब वे अपना रुख हास्य फिल्मों की ओर करना चाहती हैं। यही कारण है कि "तनु वेड्स मनु" और "डबल धमाल" में अपने काम को कंगना ने बहुत एन्जॉय किया। हालाँकि "तनु वेड्स मनु" पूरी तरह हास्य फिल्म नहीं थी, फिर भी एक साधारण बिन्दास लड़की तनु का किरदार निभाना कंगना के लिए अच्छा अनुभव रहा।

कंगना का कहना है कि मैं "फन लविंग गर्ल" हूं और कॉमेडी रोल भी अच्छी तरह निभा सकती हूं। दरअसल शुरुआती दौर में इंडस्ट्री में किसी से जान-पहचान नहीं होने के कारण मुझे जो रोल ऑफर हुए, मैं करती चली गई, क्योंकि मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। वैसे कंगना को अब इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि उन्होंने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की। वे कहती हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं।

कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले के भामला गाँव से हैं। उनकी बॉलीवुड में एन्ट्री कुछ इस तरह हुई कि वे एक बार दोस्तों के कॉफी हाउस में बैठी कॉफी की चुस्कियाँ ले रही थीं और अनुराग बसु की नजर उन पर पड़ गई। बस, अनुराग ने कंगना को "गैंगस्टर" के लिए साइन कर लिया। फिर तो कंगना को लगातार फिल्में मिलती गईं। वैसे कंगना अपने पिछले पांच सालों में किए गए काम से संतुष्ट हैं।

उनका कहना है कि एक आउटसाइडर होने के बावजूद मैंने इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है और मैं इसे अपने लिए अच्छा अचीवमेंट मानती हूं, फिर भी मुझे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। कंगना कहती हैं कि "फैशन" में लीड रोल में नहीं होने के बावजूद लोगों ने मेरा काम नोटिस किया, यह मेरी बड़ी उपलब्धि है।

बॉलीवुड में कंगना अपने "लिंक-अप" को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। उनका नाम शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन, डीनो मोरिया, अजय देवगन और यहां तक कि हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर तक से जोड़ा गया। निर्देशकों से पंगे लेने के लिए भी कंगना बॉलीवुड में प्रसिद्ध हैं। वे कई बड़े निर्देशकों ही नहीं, सितारों को भी अपनी हरकतों से नाराज कर चुकी हैं। बताते हैं कि उनसे नाराजगी के चलते ही संजय दत्त और अजय देवगन ने हाल ही में "रास्कल्स" के प्रमोशन के दौरान उन्हें हाशिए पर रखा।

इंग्लिश के मामले में भी कंगना जरा कमजोर हैं और इसे लेकर बॉलीवुड के अंग्रेजीदाँ लोग अक्सर उनका मजाक भी उड़ाते हैं, लेकिन कंगना का कहना है कि मैं अपनी अंग्रेजी सुधारने की कोशिश कर रही हूँ। जो भी हो, सुर्खियों में रहना कंगना की आदत बन चुकी है। अब देखना है कि आने वाले "न्यू ईयर" में उनका करियर कितनी "तेज" गति से आगे बढ़ता है और उन्हें कितनी सफलता मिलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi