शौर्या चौहान : स्विमसूट कैलेंडर से कार रेसिंग तक!
यूँ शौर्या चौहान ने शुरुआत तो की थी 'हॉर्न ओके प्लीज' से, अब ये अलग बात है कि इस फिल्म ने सिनेमा हॉल का मुँह तक नहीं देखा। उन्होंने विक्रम भावा की फिल्म 'मुम्बई सालसा' में भी मुख्य भूमिका निभाई लेकिन शौर्या को इस फिल्म में किसी ने नोटिस नहीं किया। मूलतः मुम्बईकर शौर्या किंगफिशर के स्विमसूट कैलेंडर की भी मॉडल रही हैं। उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया और फिर नादिरा बब्बर के साथ थिएटर में काम करने लगीं।
इस बीच जो लोग यूटीवी बिंदास देखते हैं, उन्होंने उसमें शौर्या को रिएलिटी शो 'दादागिरी' में भी देखा। जॉन अब्राहम की हालिया फिल्म 'फोर्स' में उन्होंने एक छोटा-सा रोल किया और अब मुअज्जम बेग निर्देशित 'साडा अड्डा' में वे एक तेजतर्रार रेसिंग ड्राइवर की भूमिका में फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगी। वे बहुत खुश हैं कि इस फिल्म में उन्होंने अपने स्टंट्स खुद ही किए हैं। एक सँकरी-सी सड़क पर प्रोफेशनल रेसर के साथ प्रतिस्पर्धा वाले सीन को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। वैसे दो साल बाद कैमरे के सामने जब शौर्या ने अपना पहला शॉट दिया तो वे बहुत नर्वस थीं।शौर्या कहती हैं कि 'साडा अड्डा' युवाओं की फिल्म है, इसमें उनके सपने, संघर्ष और जीवन पर फोकस किया गया है। 'रॉकस्टार' की तरह यह भी दिल्ली की ही कहानी है, यही शहर और यहीं का संघर्ष...। सलमान खान, रितिक रोशन और रणबीर कपूर शौर्या के पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स हैं और वे भविष्य में रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पेयर के तौर पर फिल्म करना चाहती हैं। '
साडा अड्डा' के अतिरिक्त वे 'गुड बडी गड़बड़ी' और 'सबकी बजेगी बैंड' फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। साथ ही कई और फिल्मों पर भी चर्चा कर रही हैं और कुछ की स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हैं। उन्होंने अपने लिए दक्षिण और बंगाली फिल्मों के विकल्प भी खुले रखे हैं। वे एक ही साथ अच्छी अभिनेत्री और इंटरटेनर होना चाहती हैं और वे मानती हैं कि भविष्य उनका है।